कन्याकुमारी से श्रीनगर तक 4431 किमी की दौड़ लगा रहे दो नेवी के अफसर, बड़ी खास वजह
नेवी के दो ऑफिसर 60 दिनों की छुट्टी लेकर 4431 किमी तय करने निकले हैं। कन्याकुमारी से 12 जनवरी को इन दोनों अधिकारियों ने दौड़ शुरू की थी। 8 मार्च को श्रीनगर पहुंचकर समापन करेंगे। इस दौड़ के पीछे उनकी खास वजह है।
अंबाला, जेएनएन। देशवासियों को फिट रहने का संदेश देने के लिए नेवी के दो ऑफिसर कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर की दूरी दौड़ते हुए नाप रहे हैं। नेवी में तैनात महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले संजय कुमार व नागौर, अजमेर राजस्थान के रामरतन ने 60 दिनों का अवकाश लिया और कन्याकुमारी से अपनी दौड़ शुरु की। सोमवार देर रात अंबाला पहुंचे दोनों अधिकारियों को मर्चेंट नेवी आफिसर मनमोहन सिंह निवासी अंबाला कैंट ने स्वागत किया और उनके इस प्रयास को सराहा। इस दौरान नेवी अधिकारियों ने अपने मकसद के बारे में भी बताया।
12 जनवरी को शुरू की थी दौड़
नेवी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 12 जनवरी को कन्याकुमारी से अपनी दौड़ शुरू की थी। इसका मकसद देशवासियों को तंदरुस्ती के लिए जागरूक करना है। यह दौड़ 8 मार्च को श्रीनगर में समाप्त होगी। इस दौरान वे करीब 4431 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। इस दौरान कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया। इसके लिए उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को अपने मकसद के बारे में बताया और 60 दिनों का अवकाश मांगा। अधिकारियों ने भी उनके इस प्रयास को सराहा और अवकाश को मंजूरी मिल गई।
इस तरह से करते हैं सफर तय
दोनों अधिकारी दिन में 80 से 100 किलोमीटर की दूरी भाग कर तय करते हैं। हाईवे पर जब वाहनों की भीड़ अधिक होती है और आवाजाही ज्यादा है, तो दिक्कत आती है, जिसके कारण करीब 80 किलोमीटर ही दिन में तय कर पाते हैं। इसके अलावा रात के समय दूरी ज्यादा तय हो जाती है। इस सफर के दौरान एक गाड़ी साथ चलती है, जिसमें दवाइयां व फिजियोथैरेपिस्ट भी साथ रहते हैं। दिन में 60 से 90 मिनट का ही आराम करते हैं, जबकि कई बार इससे भी कम समय अराम में बिता रहे हैं।
अधिकारियों का प्रयास सराहनीय है : मनमोहन सिंह
मर्चेंट नेवी के आफिसर अंबाला कैंट निवासी मनमोहन सिंह ने कहा कि नेवी आफिसरों का यह प्रयास काफी सराहनीय है। ऐसे प्रयास देश की जनता को काफी प्रेरित करते हैं। हम सभी को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल में हादसा, दो युवक की मौत
यह भी पढ़ेंः पानीपत में बाथरूम कर रहे युवक को मारी गोली, कार में सवार थे हमलावर
यह भी पढ़ेंः पानीपत में सास-बहू के झगड़े में मासूम की मौत, मां की गोद में तोड़ा दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।