'तू मर जा नहीं तो रेप केस में फंसवा दूंगी...', प्रेमिका की धमकी पर प्रेमी ने निगला जहर, मौके पर ही मौत
हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके जीजा की धमकियों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसका साथ नहीं छोड़ा तो उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देगी। पुलिस ने प्रेमिका और उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गौतम ने मंगलवार रात प्रेमिका और उसके जीजा की धमकी से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई का आरोप है कि जीजा के कहने पर प्रेमिका ने गौतम को धमकी दी थी कि उसका साथ छोड़ दे, वरना उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देंगे। मंगलवार रात भी जीजा और गौतम की बात हुई, जिसके बाद गौतम ने उक्त कदम उठाया।
क्या है पूरा मामला?
भाई की शिकायत पर चांदनीबाग थाना पुलिस ने प्रेमिका व उसके जीजा पर केस दर्ज किया और करनाल कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी योगेश ने बताया कि उसका भाई गौतम 22 साल का था।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड गिरफ्तार... 7वीं मंजिल से गिरकर हुई थी LLB के स्टूडेंट की मौत; पुलिस जांच में सामने आया ये सच
वह वधावाराम कॉलोनी निवासी एक लड़की से प्रेम करता था। लड़की भी गौतम से प्रेम करती थी और शादी करना चाहती थी। उसका जीजा रवि है। वह दुकानों पर सामान सप्लाई का काम करता है। जीजा ने गौतम और लड़की (रवि की साली) को साथ देख लिया था। वह गौतम पर लड़की का साथ छोड़ने और जान से मारने की धमकी देता था।
रवि ने साली को भी धमकाया और साथ छोड़ने के लिए कहा जिससे डरकर लड़की ने गौतम को धमकी दी कि यदि तूने साथ ना छोड़ा तो तुम्हें और तेरे परिवार वालों को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देंगे।
भाई को मरने के लिए उकसाया, दोस्त को बुलाकर आपबीती बताई
आरोप है कि गौतम को आरोपितों ने मरने के लिए उकसाया। आरोपितों ने कहा कि या तू मरजा नहीं, तो तुम्हें व तेरे परिवार वालों को दुष्कर्म के केस में फंसवा देंगे। मंगलवार दोपहर भी आरोपितों ने गौतम को झूठे केस में फंसाने की बात कहकर उसे मरने के लिए उकसाया।
जिससे परेशान होकर गौतम ने दोस्त रजत को बुलाया। जिसे कहा कि उसके पास मरने के अलावा कोई समाधान नहीं है। रजत ने उसे समझाया, लेकिन गौतम झूठ बोलकर रजत को खाद-बीज की दुकान पर ले गया। कपड़ों में रखने के लिए दवाई बोलकर जहरीला पदार्थ खरीद लिया और चुपचाप घर आ गया।
आरोपितों से बात होने के बाद उठाया कदम
भाई योगेश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:21 बजे भी गौतम व आरोपितों से बात हुई जिसके बाद गौतम ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद आरोपित रवि ने गौतम के दोस्त रजत के पास फोन कर सूचना दी। रजत ने घर आकर उन्हें बात कही। गौतम बेसुध मिला। उन्होंने गौतम को अस्पताल पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।