गर्लफ्रेंड गिरफ्तार... 7वीं मंजिल से गिरकर हुई थी LLB के स्टूडेंट की मौत; पुलिस जांच में सामने आया ये सच
नोएडा में LLB के स्टूडेंट की मौत के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला मित्र को चार दिन से हिरासत में लिया हुआ था। पुलिस तभी से उससे पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में एलएलबी के छात्र की मौत के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पिछले चार से चार दिन से उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया हुआ है। इस मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
संदिग्ध परिस्थितयों में हुई थी छात्र की मौत
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 स्थित सुप्रीम टावर के 7वीं मंजिल से शनिवार शाम को एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई थी। बेटे की मौत के मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
एसीपी ने दी अहम जानकारी
एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एक युवक के 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि मृतक गाजियाबाद का तापस नाम का युवक था। युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था। वहां से उसकी गिरकर मौत हो गई थी।
यह भी पढे़ं- 'गे' पार्टनर ने शादी से किया इनकार तो काट दिया प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर ने कहा- 'अब नहीं बन पाएगा पिता'
वहीं, इस मामले में मृतक युवक के पिता ने बेटे की महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्रा घायल
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित स्वजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मूलरूप से इंदपेय जिला जमुई की अनीशा नालेज पार्क के एक शिक्षण संस्थान से पढ़ाई कर रही है। वह सेक्टर ईटा दो स्थित मुगशुन विलासा सोसायटी के फ्लैट संख्या 1709 में किराये पर रहती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 6 घंटे के भीतर दो नाबालिगों समेत 5 आरोपी दबोचे
पीड़िता के चाचा मनोरंजन कुमार ने बताया कि आठ जनवरी की सुबह साढ़े छह बजे रैपिडो बाइक आनलाइन बुक कर वह कहीं जा रही थी। कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उनकी भतीजी अनीशा व रैपिडो चालक पंकज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों अभी भी उपचाराधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।