Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 6 घंटे के भीतर दो नाबालिगों समेत 5 आरोपी दबोचे

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:52 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने छह घंटे के भीतर ही दो नाबालिगों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान गांधी नगर निवासी राजा उमेश और शास्त्री पार्क निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सरताज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुलझाया मामला

    हत्या का मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई। टीम ने वारदात के छह घंटे के भीतर ही दो नाबालिगों समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया है। आरोपितों की पहचान गांधी नगर निवासी राजा, उमेश और शास्त्री पार्क निवासी यूसुफ के रूप में हुई है।

    वारदात में इस्तेमाल चाकू नहीं हुआ बरामद

    पुलिस इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। उपायुक्त प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि आरोपितों को इंस्पेक्टर मुनीश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई एएसआइ प्रमोद, सिपाही सिद्धार्थ, अनुज, राजीव और कपिल की टीम ने पकड़ा हैं।

    देर रात करीब 2 बजे घूम रहा था युवक

    रविवार देर रात करीब 2.10 बजे उस्मान और उसका दोस्त सरताज अहमद अपने दोस्त जिशान से मिलकर पुराने सीलमपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह टहलते हुए शांति मोहल्ला में पहुंचे। वहां उन्हें तीन-चार लड़कों ने उन्हें घेर लिया और इलाके में घूमने का कारण पूछा।

    इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उनका बीच-बचाव कराया तो आरोपित वहां से चले गए। इसके बाद आरोपित सरताज ने अपने दोस्त मुबीन को कॉल कर लड़के लेकर आने के लिए कहा।

    पहले उमेश को बंधक बनाकर पीटा

    कुछ ही देर बाद मुबीन पांच-छह लोगों के साथ वहां पहुंचा। बाद में इन लोगों ने गाली-गलौज करने वाले लड़कों को ढूंढना शुरू कर दिया। कहासुनी के दौरान सरताज व उसके दोस्तों ने उमेश को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया।

    राजा ने सरताज के सीने में घोंप दिया चाकू

    इस बीच राजा ने चाकू निकालकर सरताज के सीने में घोंप दिया और फरार हो गया। खून से लथपथ हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गुप्त सूचना के बाद आरोपितों को कुछ ही घंटे बाद टीम ने दबोच लिया।