Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड ने किया इग्नोर तो ब्वॉयफ्रेंड को आया गुस्सा, गले में चुन्नी बांधकर पंखे से लटकाया; फिर जो हुआ...

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:14 PM (IST)

    दिल्ली में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। आरोपी ने प्रेमिका के गले में चुन्नी बांधकर पंखे से लटकाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय है जबकि प्रेमिका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी।

    Hero Image
    इग्नोर करने पर ब्वायफ्रेंड को आया गुस्सा तो गर्लफ्रेंड को फंदे पर लटकाया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। प्रेमिका का नजरअंदाज करना प्रेमी को नागवार गुजरा। छत के रास्ते आरोपित प्रेमिका के घर में दाखिल हुआ। फिर मृतका का गला घोटकर हत्या कर दी। फिर इसे आत्म हत्या का रूप देने के लिए आरोपित ने प्रेमिका के गले में चुन्नी बांधकर पंखे से लटकाने की भी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस, क्राइम व फाेरेंसिक टीम ने पाया कि गले पर कोई निशान नहीं है, ऐसे में पुलिस को यह समझने में थोड़ी भी देर नहीं लगी कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। जांच के दौरान पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपित शकीर को वारदात के कुछ घंटे बाद दबोच लिया। मृतका की शिनाख्त 23 वर्षीय सानिया के रूप में हुई।

    दुपट्टे का एक सिरा पंख से लटका हुआ था

    उत्तरी-पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक कॉलर ने बताया कि उसकी भतीजी ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, तो युवती का शव फर्श पर पड़ा मिला। जिसके गले पर दुपट्टा लिपटा हुआ था। दुपट्टे का एक सिरा पंख से लटका हुआ था।

    पड़ोस में रहने वाले शकिर नामक युवक से थी दोस्ती

    क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को बुला लिया गया। टीम ने पड़ताल की तो कुछ शक हुआ। सीसीटीवी खंगालने के अलावा पड़ोसियों के बयान लिए गए। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सानिया की पड़ोस में रहने वाले शकिर नामक युवक से दोस्ती थी। किसी बात पर दोनों के बीच कुछ समय से बात नहीं हो रही थी। जांच के दौरान एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि उसने शकिर को सानिया के घर की छत से भागते हुए देखा है। पुलिस की टीम शकीर के घर पहुंची तो वह गायब मिला। पुलिस ने इसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर दबोच लिया।

    आरोपित डिलीवरी ब्वाय, तो महिला पढ़ाती थी ट्यूशन

    आरोपित शकीर फूड डिलीवरी का काम करता था। वहीं, सानिया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। पुलिस जांच में पता चला कि सानिया ने जब से शकीर को नजरअंदाज करना शुरू किया, तो काफी परेशान रहने लगा। रास्ते पर आते-जाते उसका पीछा कर बात करने की कोशिश करता था। फिर भी सानिया नजर अंदाज करती रही, जो आरोपित बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने सानिया की गला घोटकर हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ेंः मां की डांट से नाराज होकर 10 साल की बच्ची अपने एक साल के भाई को लेकर निकली; पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला