Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां की डांट से नाराज होकर 10 साल की बच्ची अपने एक साल के भाई को लेकर निकली; पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:14 PM (IST)

    मां की डांट के बाद घर से भागी 10 साल की बच्ची अपने एक साल के भाई को लेकर मथुरा में मिली। पुलिस ने दोनों बच्चों की काफी तलाशी की। दिल्ली पुलिस ने 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बच्चों को सकुशल बरामद किया है। बच्चों को कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उनके माता-पिता को सौंपा जाएगा।

    Hero Image
    एक साल की भाई के साथ बच्ची मथुरा से बरामद।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला में मां की डांट से नाराज होकर 10 वर्षीय बच्ची अपने एक साल के भाई को लेकर घर से चली गई। पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर के बाद कड़ियों को जोड़ते हुए गुमशुदा बच्चों को मथुरा से सकुशल बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, गत 15 जनवरी को नरेला पुलिस स्टेशन को दो गुमशुदा बच्चों होने की सूचना मिली।बच्चे अपनी मां की डांट के बाद घर से चले गए थे। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि गुमशुदा बच्चों के लिए दिल्ली पुलिस मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार त्वरित कार्रवाई की गई। नाबालिग बच्चों से जुड़े मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापक जांच शुरू की।

    पुलिस ने 70 से अधिक कैमरों की जांच की

    जांच की शुरुआत सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच से हुई, जिसमें इलाके के 70 से अधिक कैमरों की जांच की गई। पुलिस टीम ने पाया कि भाई-बहन नरेला मार्केट से एक बस में सवार हुए थे, जो किसी अज्ञात स्थान की ओर जा रही थी। इसके बाद सफलता तब मिली, जब सीसीटीवी फुटेज में बच्चे नरेला रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दिए। पुलिस ने तुरंत सहायता के लिए जीआरपी से संपर्क किया और ट्रेनों का शेड्यूल प्राप्त किया।

    कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद बच्चों को सौंपा जाएगा

    जांच के दौरान पता लगा कि बच्चे मथुरा गए थे, जहां उन्हें रेलवे पुलिस ने पाया और मथुरा में राजकीय बाल गृह शिशु (सरकारी बाल गृह) में सुरक्षित हिरासत में ले लिया। दोनों बच्चे (10 वर्षीय) और उसका भाई (एक वर्षीय) सुरक्षित हैं। बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए टीम मथुरा भेजी गई है। बच्चों को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश करने के बाद उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 15 साल की नाबालिग ने लगाया फंदा, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी