दिल्ली में 15 साल की नाबालिग ने लगाया फंदा, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
Delhi Minor Girl Suicide दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस को शुरुआती जांच में मौके से कोई स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस (Delhi Police) को शुरुआती जांच में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतका के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
तीस हजारी कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
वहीं पर एक दूसरे मामले में दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में वांछित एक महिला आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष दो अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद वह फरार हो गई थी। वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रही थी।
तीस हजारी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त के मुताबिक, तीन अक्टूबर को मोती नगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शाहनवाज नामक व्यक्ति की दो लोगों के समूह के बीच लड़ाई में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई थी।
अज्जू और अन्य आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद हुए थे फरार
मामले में स्थानीय पुलिस (Delhi Police) ने आरोपित आजाद को गिरफ्तार किया था और तीन नाबालिगों को भी पकड़ा था, जिन्होंने घटना में दो महिला सहयोगियों की पहचान बताई थी। अज्जू और अन्य आरोपित अपराध करने के बाद घटनास्थल से भाग गए थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपित को पकड़ने का काम सौंपा गया था। टीम द्वारा एकत्र की गई आपराधिक खुफिया जानकारी के आधार पर, आरोपित को पकड़ने के लिए कई छापे मारे गए। टीम को गुप्त जानकारी मिली कि आरोपित महिला कबीर नगर इलाके में छिपी हुई है और अपने वकील से मिलने तीस हजारी कोर्ट आएगी।
सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आरोपित आजाद की मां है। घटना वाले दिन, वह अपनी सहेली के साथ डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंची और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने मृतक शाहनवाज और नफीस पर जान से मारने की नीयत से डंडे से हमला कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।