Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जींद के लोगों के लिए खुशखबरी, गुलजार हुआ रानी तालाब, फिर शुरू हुई बोटिंग

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 05:50 PM (IST)

    जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। एक साल बाद रानी तालाब गुलजार हुआ है। तालाब में बोटिंग शुरू हो गई है। एसडीएम ने रिबन काटकर बोटिंग का शुभारंभ किया। रात आठ-नौ बजे तक बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।

    Hero Image
    जींद के रानी तालाब में बोटिंग शुरू हो गई है।

    जींद, जेएनएन। जींद शहर के बीचों-बीच स्थित रानी तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर किश्तियां चलवा दी हैं। मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार ने रिबन काटकर किश्तियों का शुभारंभ किया। इस मौके पर अन्ना टीम से सुनील वशिष्ठ भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में लॉकडाउन शुरू होने के बाद सालभर से रानी तालाब वीरान पड़ा था। श्री भूतेश्वर तीर्थ विकास समिति ने इसे दोबारा गुलजार करने के लिए फरवरी के आखिर में किश्तियों का टेंडर लगाया था। रोहतक की सुमेर एंड कंपनी को दोबारा दो साल के लिए टेंडर अलॉट किया गया है। पहले भी यही कंपनी किश्तियां चला रही थी। अभी इस कंपनी के पास 11 किश्तियां हैं। बड़ी किश्ती का आधे घंटे का 150 रुपये व छोटी किश्ती का 100 रुपये किराया लगेगा।

    Jind Rani talab

    समिति के अध्यक्ष व एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि रानी तालाब में बोटिंग शुरू हो गई हैं। किश्ती चलाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और किट उपलब्ध करवाई जाएगी। समिति के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि रानी तालाब को टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए फास्ट फूड काउंटर खोलने की भी योजना बनाई है। रानी तालाब के सामने मॉल भी शुरू हो गया है, इससे यहां रौनक और ज्यादा बढ़ेगी। रात आठ-नौ बजे तक लोग बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।

    यह रहेगा किराया

    चार सीटर किश्ती: 150 रुपये आधा घंटा

    दो सीटर किश्ती: 100 रुपये आधा घंटा

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

    यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में यहां बांसुरी की धुन पर मुग्ध होती हैं गायें, रोज आठ घंटे सुनती हैं संगीत