Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में लगेगी सम्राट मिहिर भोज की 14 फीट ऊंची प्रतिमा, राजस्थान के कारीगर करेंगे तैयार

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 12:47 PM (IST)

    करीब दो साल तत्कालीन विधानसभा स्पीकर व मौजूदा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों के सहयोग से यहां पर प्रतिमा लगवाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए गु ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस भव्य प्रतिमा की ऊंचाई फाउंडेशन सहित 14 फीट ऊंची होगी।

    पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। जगाधरी में तिकौनी चौक पर गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा जयपुर के कारीगर तैयार करेंगे। गुर्जर विकास सभा की ओर से इसे तैयार कराया जा रहा है। करीब 29 लाख रुपये की लागत से यह भव्य प्रतिमा तैयार होगी। दावा किया जा रहा है कि जिले में यह सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो साल तत्कालीन विधानसभा स्पीकर व मौजूदा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों के सहयोग से यहां पर प्रतिमा लगवाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए गुर्जर विकास सभा के पदाधिकारी भी उनसे मिले थे। जिसमें शिक्षा मंत्री ने भी व्यक्तिगत सहयोग किया है। गुर्जर विकास सभा के प्रधान चौधरी जगदीश पंवार ने बताया कि प्रतिमा बनवाने के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। मुख्य रूप से राजस्थान में ही कारीगर इस तरह की विशेष प्रतिमा को तैयार करते हैं। इसलिए ही राजस्थान के जयपुर में कारीगरों को ऑर्डर दिया गया है। 

    14 फीट होगी ऊंचाई 

    इस भव्य प्रतिमा की ऊंचाई फाउंडेशन सहित 14 फीट ऊंची होगी। बरसात या अन्य मौसम में यह खराब न हो। इसके लिए पूरी प्रतिमा ग्लास से कवर होगी। पूरी तरह से मेटल से तैयार होगी। काफी लंबे समय से गुर्जर समाज जिले में सम्राट राजा मिहिर भोज के नाम से चौक की मांग कर रहा था। काफी प्रयासों के बाद तिकौनी चौक को राजा मिहिर भोज चौक का नाम मिला। नगर निगम में भी इस संबंध में प्रस्ताव पास कराया गया। अब यहां पर समाज की ओर से प्रतिमा लगाई जाएगी।

    उत्तराखंड के लक्सर में भी लगी है प्रतिमा

    इस तरह की एक प्रतिमा उत्तराखंड के लक्सर में भी गुर्जर समाज की ओर से लगवाई गई है। गुर्जर विकास परिषद के प्रधान बलदेव पंवार ने बताया कि यहां पर प्रतिमा स्थापित किए जाने से गुर्जर समाज का गौरवमयी इतिहास लोगों को पता लगेगा। यह समाज के लिए गर्वांवित पल होगा।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


    ये भी पढ़ें: मूवी स्क्रिप्‍ट से कम नहीं थी पेपर लीक की प्‍लानिंग, चाय वाले से लेकर सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल

    ये भी पढ़ें: नकल माफिया में 12वीं से लेकर बीटेक पास, फ‍िर हरियाणा के इस शहर का नाम बदनाम

    ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव पेपर लीक के लिए मास्‍टर माइंड के बाद थे प्‍लान ए और बी, रोहतक में रची गई थी साजिश

    ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्‍लासेज में चला आपत्तिजनक वीडियो, ये 3 नाम आए सामने