Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crypto Currency और Forex Trading से मोटा मुनाफ़ा कमाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों, महिला समेत 6 पर मुक़दमा दर्ज

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:26 PM (IST)

    ठगों ने एक साल में धन दोगुना करने का दावा किया था। निवेश से पहले लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पीड़ितों को चार लाख रुपये का का गारंटी चेक भी दिया गया था। जब लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। कुछ दिन तक आरोपित बरगलाते रहे। उन्‍हें इधर-उधर की बातों में उलझाते रहे।

    Hero Image
    ट्रेडिंग का झांसा दे लोगों से ठगे करोड़ों, छह पर केस दर्ज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पानीपत। लाख प्रचार अभ‍ियान चलाने के बाद भी लोग मोटा मुनाफ़ा कमाने के लालच में आकर अपनी गाढ़ी कमाई ठगों को दे बैठते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। क्रिप्टो करंसी और फाॅरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर हरियाणा के कई जिलों के लोगों से ठगों ने कई करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने महिला समेत छह पर केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो इधर-उधर की बातों में उलझाते रहे

    इस सम्‍बंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, ठगों ने एक साल में धन दोगुना करने का दावा किया था। निवेश से पहले लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पीड़ितों को चार लाख रुपये का का गारंटी चेक भी दिया गया था।

    जब लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। कुछ दिन तक आरोपित बरगलाते रहे। उन्‍हें इधर-उधर की बातों में उलझाते रहे।

    बाद में वे जान से मारने की धमकी देने लगे। लोगों ने माॅडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का राजफाश हुआ।

    बड़ा लाभ कमाने का दिखाया ख्‍़वाब

    तहसील कैंप निवासी राममेहर, इंदिरा विहार काॅलोनी निवासी देव सिंह, ईदगाह काॅलोनी निवासी राजेश ने बताया कि जाटल रोड पर रहने वाले सतीश और बलराज उनके घर आए थे। उन्होंने बताया कि वह क्रिप्टो करंसी और फाॅरेक्स ट्रेडिंग करके बड़ा लाभ कमाते हैं।

    ऐसा ही सब्‍जबाग दिखाकर उन्होंने पीड़ितों से 3.43 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद वह किस्तों में पैसे लेने लगे। जानकार सुरेंद्र से भी 18 लाख रुपये निवेश कराए लिए गए। आरोपितों के साथ गोपाल, कृष्ण, सोनिया और शुभम भी काम कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी में डूबे सिरमौरवासियों के लाखों रुपये, डबल मुनाफे के झांसे में गंवाए 50 लाख रुपये; 45 लोग बने शिकार

    रोहतक में भी तलाश लिए 'शिकार'

    ठगों ने अपनी लोकलुभावन बातों के जरिए रोहतक में भी लोगों से 10 करोड़ रुपये निवेश कराए। पीड़ितों ने बताया कि ठगों का नेटवर्क जींद, रोहतक, हिसार, पानीपत, बरेली, देहरादून, करनाल और चंडीगढ़ तक फैला है।

    माॅडल टाउन थाना के प्रभारी जगमहेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत पर छह पर केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

    चार लाख रुपये का गारंटी चेक सौंपा

    इस सभी लोगों से ठगों ने एक साल में निवेश क‍िए गए धन को दोगुना करने का दावा किया था। अपनी बात पर 'गारंटी' की मुहर लगाते हुए उन्‍होंने निवेश से पहले लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पीड़ितों को चार लाख रुपये का गारंटी चेक भी दिया गया था।

    चेक को देखने के बाद सबका मन पक्‍का हो गया और वे ठगों पर भरोसा करने लगे। मगर एक न एक दिन तो हक़ीक़त सबके सामने आनी ही थी। जब लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए।

    यह भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लगाया 2000 करोड़ का चूना, अब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका; क्या है मामला?

    रुपये मांगने पर जान से मारने की देने लगे धमकी 

    अब ठगों ने उन्‍हें अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया। शुरुआती गुहार सुनने के बाद तो ठग बड़े ही प्रेम से उन्‍हें मार्केट के बारे में ऊपर-नीचे की बात करके टहलाते रहे।

    मगर एक समय के बाद जब उन्‍हें एहसास हो गया क‍ि अब निवेश करने वाले अपनी जिद पर अड़ रहे हैं तो ठगों ने उन्‍हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

    ...तब हुआ ठगी का खुलासा

    अंतत: लोगों ने लोगों ने माॅडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले की पर्त दर पर्त उघड़ने लगी।

    मामले का खुलासा होने के बाद निवेशकों को पता चला क‍ि उन्‍होंने किसी व्‍यापार में निवेश नहीं किया है बल्‍क‍ि वे तो ठगों के झांसे में आ गए हैं।

    अब ठग पुलिस की जांच घेरे में हैं और निवेशक माथा पकड़े हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 दबोचे; 57 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner