Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 दबोचे; 57 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर बरामद

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:03 AM (IST)

    दिल्ली के करोलबाग में पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 57 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ठगी के 57 लाख रुपये एक फॉर्च्यूनर कार और दो स्कूटर जब्त किए गए हैं। शिकायतकर्ता से क्रिप्टोकरेंसी देने का वादा करके पैसे लिए गए और फिर आरोपी फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपी शिवम की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन के बहाने 57 लाख की धोखाधड़ी में पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में 57 लाख नकद लेकर क्रिप्टोकरेंसी देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को करोलबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने ठगी की गई 57 लाख रुपये नकद के अलावा अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर कार और दो स्कूटी जब्त कर ली हैं। पीड़ित से क्रिप्टोकरेंसी डील के नाम पर ठगी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी मध्य जिला के मुताबिक, 30 जून को करोलबाग थाना पुलिस को क्रिप्टोकरेंसी सौदे में 57 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता को अजय और अनमोल गुरु जी टूर एंड ट्रैवल्स के कार्यालय में ले जाया गया, जहां शिवम व उसके साथियों ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर करने का वादा करके 57 लाख नकद ले लिए।

    शिकायतकर्ता को क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर करने के बजाय शिवम दूसरों के साथ भाग गया, जिससे शिकायतकर्ता को कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं मिली। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    एसीपी आशीष कुमार की टीम ने तकनीकी जांच, स्थानीय लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान कर रैगरपुरा, करोलबाग में किराये के आवास से रह रहे प्रवीण कुमार, नितिन शर्मा, राकेश कुमार दत्ता, अजय चौधरी और अनमोल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने धोखाधड़ी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

    इसके बाद, उनके ठिकाने पर तलाशी लेकर 57 लाख रुपये बरामद किए। आरोपित शिवम फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रवीण कुमार गली नंबर नौ, अबोहर, पंजाब, नितिन शर्मा, मकसूदन, जालंधर, पंजाब, राकेश कुमार दत्ता मकसूदन, जालंधर, पंजाब, अजय चौधरी सेक्टर-151, नोएडा व अनमोल वधवा राम कालोनी, पानीपत का रहने वाला है।