Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिप्टोकरेंसी में डूबे सिरमौरवासियों के लाखों रुपये, डबल मुनाफे के झांसे में गंवाए 50 लाख रुपये; 45 लोग बने शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 09:50 AM (IST)

    कांगड़ा मंडी उना शिमला हमीरपुर के बाद अब सिरमौर के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक सिरमौर को क्रिप्टोकरंसी में लाखों रुपए डूब जाने की शिकायत दी है। इस शिकायत को मामले में पहले से जांच कर रही एसआईटी धर्मशाला को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है। सिरमौर के 45 लोगों के पास 50 लाख रुपये डूब गए हैं। यब आंकड़ा एक करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

    Hero Image
    क्रिप्टोकरेंसी में डूबे सिरमौरवासियों के लाखों रुपये

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो माह से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सैकड़ो लोगों की शिकायतें पुलिस को मिल चुके हैं।

    कांगड़ा, मंडी, उना, शिमला, हमीरपुर के बाद अब सिरमौर के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक सिरमौर को क्रिप्टोकरंसी में लाखों रुपए डूब जाने की शिकायत दी है।

    इसके बाद जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को मामले में पहले से जांच कर रही एसआईटी धर्मशाला को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

    45 लोगों ने पुलिस से दर्ज की शिकायत

    जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, ददाहु, शिलाई, सतोन, कालाअंब के 45 लोगों ने संयुक्त शिकायत एसपी सिरमौर को सौंपी है। जिसमें उन्होंने 50 लाख रूपए क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी दी है, जो कि अब डूब चुके हैं। जानकारी मिली है कि अभी कुछ और लोग हैं, जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आंकड़ा एक करोड़ तक भी पहुंच सकता है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर को दी गई शिकायत में नितिन, रमेश, अननया, सरोज, विजय, कमलेश, नेहा, निशांत, स्नेहा, ओमपाल, मदन सिंह, प्रदीप और मोहन ने अपनी लगाई हुई राशि को वापिस लौटाने की मांग भी की है।

    एसआईटी करेगी जांच

    45 लोगों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर शिकायत के बाद सिरमौर पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए एसआईटी धर्मशाला को भेज दिया है। वही पहले से मामले में जांच कर रहे एसआईटी धर्मशाला के डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि सिरमौर पुलिस की ओर से शिकायत मिली है। इसको भी जांच में शामिल किया जा रहा है। अन्य मामलों में जांच चल रही है।

    9 माह में राशि दुगना होने का दिया आश्वासन

    पुलिस अधीक्षक सिरमौर को सौपी अपनी संयुक्त शिकायत में 45 लोगों ने बताया कि हमीरपुर जिला के नादौन निवासी विपिन ठाकुर ने पांवटा साहिब में कौशल विकास केंद्र खोला था।

    जहां पर यह स्थानीय लोगों को क्रिप्टोकरंसी के बारे में जानकारी देता था। विपिन ठाकुर ने पांवटा साहिब के एक होटल में क्रिप्टोकरंसी के बारे में लोगों से कई महीनो तक लगातार बैठकर भी की। साथ ही 9 माह में राशि दुगने करने का आश्वासन भी दिया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: क्रिप्टो करेंसी मामले में SIT को बड़ी कामयाबी लगी हाथ, 7 आरोपितों को किया गिरफ्तार

    इतनी थी निवेश करने की राशि

    निवेश करने की राशि 500, 1000, 5000 ओर 10000 डॉलर बताई गई थी। इन 45 लोगों ने 62,500 डॉलर की राशि क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट की है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में लोगों ने बताया कि विपिन ठाकुर ने पहले उनकी राशि कोरवियो, वासकरो, हाएपनेक्ट, डीजीटी और बीटपेड में इन्वेस्ट करवाया था। जब 9 माह के बाद लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो सॉफ्टवेयर अपडेट के बहाने उनकी राशि को एक वर्ष तक और आगे करने का झांसा दिया।

    पैसे मांगने पर राशि तीन गुना होने का दिया आश्वासन

    साथ ही बताया की राशि 3 गुना हो जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर को दी शिकायत में लोगों ने बताया कि विपिन ठाकुर द्वारा क्रिप्टोकरंसी का जाल पांवटा साहिब, सतोन, शिलाई, श्रीरेणुकाजी, नाहन और औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब तक फैला है। इसे एक बहुत बड़े रैकेट के साथ चलाया जाता है। संयुक्त शिकायत में सभी ने आरोपी विपिन ठाकुर को गिरफ्तार करने तथा उनकी धनराशि को लौटने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें-Himachal Weather: सोलन-मंडी की रातें शिमला से ज्यादा ठंडी, बारिश से तापमान में गिरावट; अगले पांच दिन तक कैसा रहेगा मौसम

    comedy show banner