Himachal News: क्रिप्टो करेंसी मामले में SIT को बड़ी कामयाबी लगी हाथ, 7 आरोपितों को किया गिरफ्तार
एसआईटी ने क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले (Cryptocurrency Fraud Case) में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हिमाचल पुलिस इन आरोपियों से कई पहलुओं पर पूछताछ करेगी। ये आरोपी कॉरपोरेट कंपनी की तरह फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे।

जागरण संवाददाता, शिमला। क्रिप्टो करेंसी फ्राड मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने मंगलवार को इस मामले में 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से जारी अधिकारिक ब्यान में इसकी पुष्टि की गई है। पुलिस इनसे पूछताछ करेगी कि कितने लोगों को इन्होंने झांसा दिया और कैसे लोगों को फंसाया। साथ ही कौन-कौन लोग इस खेल में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए सभी सातों आरोपितों ने लोगों झांसा देकर उनका निवेश करवाया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शातिरों ने हिमाचल में सुनियोजित तरीके से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। पकड़े गए सातों आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस के अनुसार, एक कॉरपोरेट कंपनी की तरह इस फॉड के धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है, वे सभी सीधे तौर पर निवेशकों के संपर्क में नहीं थे। इनमें से एक व्यक्ति ऑफिस का काम संभालता था।
यानी पर्दे के पीछे से ये पूरी टीम को निर्देशित कर रहा था कि कहां पर और कैसे निवेश करना है। लोगों को कैसे निवेश के लिए तैयार करना है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या नौ पहुंच चुकी है, हालांकि अभी तक दो लोग ही इसमें हिरासत में थे।
कॉरपोरेट कंपनी की तरह दे रहे थे फ्रॉड को अंजाम
वहीं, एक अन्य आरोपित वित्तीय व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहा था। यानी लोगों ने जो पैसा लगाया है उसको कैसे दूसरी जगह लगाना है। जिन्होंने पैसा लगा दिया है उनको कैसे रिर्टन देना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम में शामिल हो सकें। एक अन्य आरोपित टीम के सदस्यों के साथ जाता था। वे निवेशकों के साथ बैठक करता था और उन्हें लुभावने सपने दिखाता था कि कैसे वह जल्द अमीर बन जाएंगे। जितना पैसा वह लगाएंगे उसका रिर्टन कितना कब उन्हें मिलेगा।
पुलिस ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर
पुलिस की ओर से जारी बयान में लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हैं या वे अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें। पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर 85447-36565 जारी किया है। शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 85447-36565 पर भी भेज सकते हैं।
विधानसभा में विधायक होशियार सिंह ने उठाया था मामला
क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले 24 सितंबर को पुलिस थाना पालमपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। विधानसभा में विधायक होशियार सिंह ने ये मामला उठाया था। जिसके बाद जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।