Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 3 युवकों की मौत, एक गंभीर

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 09:31 AM (IST)

    यमुनानगर में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात कार पेड़ से टकराकर पलट गई। इसमें चार युवक सवार थे। एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

    Hero Image
    यमुनानगर हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। खजूरी -जठलाना रोड पर पेट्रोलपम्प के पास मंगलवार की देर रात  कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

    मृतकों की पहचान गांव अलीपुरा निवासी 29 वर्षीय मोहित कुमार, कुरुक्षेत्र के गांव सूरा निवासी 25  वर्षीय गोरव,  24 वर्षीय आजू के रूप में हुई है। इनमे एक अन्य 23 वर्षीय गौरव घायल हुए है। 

    बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां एक तीव्र मोड़ है। रात में घना कोहरा भी था। जिस वजह से कार चालक मोड नहीं देख सका और सीधा पेड़ में टकरा गया इससे कार भी पलट गई। जिसके नीचे कार में सवार चारों युवक दब गए। राहगीरों की सूचना पर रात करीब 1:30 बजे पुलिस पहुंची और युवकों को कार के नीचे से निकाला। सभी को अस्पताल में भिजवाया गया। जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक युवक की हालत अब भी गंभीर है। जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि घायल युवक अभी बयान देने के काबिल नहीं है। उससे बातचीत के बाद ही हादसे के कारणों का पता लग सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: लाल आलू की फसल ने कर दिया मालामाल, खेत में ही लग जाती बोली

    ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक है गुरुद्वारा नीम साहिब, अमावस्या के दिन जुटती श्रद्धालुओं की भीड़, आए थे सिखों के नौवें गुरु

    ये भी पढ़ें: अटैक करने से पहले रोका जाएगा पीला रतुआ, नौ राज्यों पर वैज्ञानिकों की नजर

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें