Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्‍ट

    केंद्र सरकार ने कोरोना प्रभावित जिलों को जोन में विभाजित कर उनकी सूची जारी की है। रेड जोन मे हरियाणा के छह जिले हैं। रेड जोन की पहली श्रेणी में चार व दूसरी श्रेणी में दो जिले हैं।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 09:30 PM (IST)
    कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्‍ट

    चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। हरियाणा सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण वाले जिलों की श्रेणियों की घोषणा की है। इसके लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। रेड जोन, ऑरेज जोन और ग्रीन जाेन। रेड जाेन यानि हॉट स्‍पॉट में भी दो श्रेणियां हैं- बड़े प्रकोप वाले जिले (hotspot districts with large outbreaks) और समूह वाले जिले (hotspot districts with clusters)। रेड जाेन में हरियाणा के कुल छह जिलों को रखा गया है। इनमें रेड जाेन की पहली श्रेणी में चार जिले और दूसरी श्रेणी में दो जिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड जोन में दो श्रणियां, पहली में हरियाणा के चार जिले और दूसरी में दो जिले शामिल

    केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में 12 जिलों को ऑरेज जोन (Non-Hotspots Districts reporting cases) में रखा गया ह‍ै। राज्‍य के चार जिले ग्रीन जोन में हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी राज्‍य में कोरोना के मामलों काे देखते हुए तीन श्रेणियों की घोषणा की थी। राज्‍य सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए इन जाेनों के अनुरूप कदम उठा रही है।

    ऑरेंज जोन में हरियाणा के 12 जिले और ग्रीन जोन में चार जिले शामिल किए गए

    केंद्र सरकार द्वारा बृहस्‍पतिवार को कोरोना वायरस के प्रकाेप के मद्देनजर विभिन्‍न जाेन की सूची जारी की गई। रेड जोन (Red Zone) में दो श्रेणियां बनाई गई हैं। सर्वाधिक मामले वाले चार जिलों नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद को रेड जाेन की पहली श्रेणी बड़े प्रकोप वाले जिलों (hotspot districts with large outbreaks) में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में देशभर में 123 जिलों को रखा गया है। हरियाणा सरकार ने भी रेड जाेन में चार जिलों नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद को रखा था।

    केंद्र सरकार द्वारा सूची में रेड जाेन की दूसरी श्रेणी समूह वाले जिलों (hotspot districts with clusters) में हरियाणा के दो जिलों अंबाला और करनाल को रखा गया है। इस श्रेणी में देशभर के 47 जिलों काे रखा गया है। हरियाणा सरकार ने अंबाला और करनाल को पहले ऑरेंज जोन में रखा था।

    केंद्र सरकार की सूची में ऑरेंज जोन (Non-Hotspots Districts reporting cases) में हरियाणा के 12 जिलों को रखा गया है। इन जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना वायरस COVID-19 के कम मामले सामने आए हैं। इस श्रेणी में देशभर में 207 जिलों को शामिल किया गया है। हरियाणा सरकार ने भी इन जिलाें को ऑरेंज जाेन में रखा था।

    इसके अलावा हरियाणा के चार जिले ग्रीन जोन में हैं। ये जिले हैं- रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्‍जर और यमुनानगर। रेवाडी और महेंद्रगढ़ को हरियाणा सरकार ने भी ग्रीन जोन में ही रखा था।

    विभिन्‍न श्रेणियों में शामिल हरियाणा के जिले-

    रेड जोन :

    - पहली श्रेेणी बड़े प्रकोप वाले जिलों (hotspot districts with large outbreaks)

    1. नूंह।

    2. गुरुग्राम।

    3. पलवल।

    4. फरीदाबाद।

    - दूसरी श्रेेणी बड़े प्रकोप वाले जिलों (hotspot districts with large outbreaks)

    1. अंबाला

    2. करनाल

    ---------- 

    ऑरेंज जोन (Non-Hotspots Districts reporting cases)

    1. पंचकूला।

    2. पानीपत ।

    3. सिरसा।  

    4. सोनीपत।

    5. भिवानी।

    6. कैथल।

    7. चरखी दादरी।

    8. फतेहाबाद।

    9. हिसार।

    10. जींद।

    11. रोहतक।

    12. कुरुक्षेत्र।

    --------

    ग्रीन जाेन

    1. रेवाड़ी।

    2. महेंद्रगढ़।

    3. झज्‍जर।

    4. यमुनानगर।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus Hotspot List: पंजाब के आठ जिले व चंडीगढ़ भी रेड जोन में, देखें लिस्ट

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख ने कहा- डोडे बेचने जा रहा हूं, पुलिस घुसी तो पटियाला जैसा हश्र करूंगा

    यह भी पढ़ें: Fight against Coronavirus: पांच मरीजों के सैंपल की एक साथ होगी जांच, जल्‍द आएगी रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Fight against Coronavirus: पांच मरीजों के सैंपल की एक साथ होगी जांच, जल्‍द आएगी रिपोर्ट

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें