लापता किशोरी के परिजनों से पुलिस ने पूछा, मोबाइल पर किससे बात करती थी बेटी
लापता किशोरी का केस दर्ज करने के छह दिन बाद पुलिस ने परिजनों से पूछा कि वह मोबाइल पर किससे बात करती थी।
जेएनएन, पंचकूला। शहर के सेक्टर 4 से एक किशोरी के अपहरण का केस दर्ज करने के छह दिन बाद उसके घर जाकर पिता से पुलिस पूछती है कि बेटी किससे बात करती है। केस दर्ज कराने के लिए भी पुलिस ने दुखी पिता से कई थानों के चक्कर कटवाए थे।
14 वर्षीय अपहृत किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। 16 जनवरी को दोनों घर से ट्यूशन के लिए गई थीं। सेक्टर 4 मार्केट के पास पहुंचने पर छोटी बेटी ने बड़ी बहन से कहा कि तुम ट्यूशन चलो, मैं कुरकुरे लेकर आ रही हूं। इसके बाद बड़ी बहन ट्यूशन पढ़कर घर भी आ गई, लेकिन छोटी बेटी घर नहीं पहुंची। बहन ने परिवार को बताया कि वह तो ट्यूशन ही नहीं पहुुंची। इसके बाद दुखी पिता बेटी को पूरी रात ढूंढता रहा।
यह भी पढ़ें: युवती को अगवा कर पिलाई शराब, रेप के बाद लूटी कार
रेलवे स्टेशन भी ढूंढने के लिए गया। वहां से स्थानीय पुलिस चौंकी गया। उसके बाद उसे मनीमाजरा पुलिस थाना भेज दिया गया। मनीमाजरा वालों ने सेक्टर 5 पुलिस थाने भेज दिया। पूरी रात भटकनेे के बाद सेक्टर 5 में रात को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया पर कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें: दवा लेने गई युवती को अगवा कर डेरे में करते रहे सामूहिक दुष्कर्म
छह दिन बाद पुलिस पहुंची तो परिवार ने बताया कि कोई सपना नाम की लड़की अपने मोबाइल से उसकी बात रोहित नाम के लड़के से कराती थी। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस उसी रात हमसे सारे सवाल पूछकर बेटी की तलाश शुरू कर देते, तो शायद एक दिन में ही उनकी बेटी मिल जाती। चौकी प्रभारी ईश्वर ने बताया कि धारा 363, 365 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही किशोरी को ढूंढ निकालेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।