Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अब आठ DGP और 19 ADGP रैंक के अधिकारी, देसवाल वरिष्ठता में सबसे ऊपर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2020 08:51 AM (IST)

    हरियाणा में डीजीपी रैंक के आठ जबकि एडीजीपी रैंक के 19 अफसर हो गए हैं जबकि प्रदेश में डीजीपी के दो व एडीजीपी के छह पदों की व्यवस्था है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में अब आठ DGP और 19 ADGP रैंक के अधिकारी, देसवाल वरिष्ठता में सबसे ऊपर

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में चार पुलिस महानिरीक्षकों (IG) को पदोन्नति के साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) रैंक के 19 अफसर हो गए हैं। प्रदेश के लिए स्वीकृत काडर में ADGP के सिर्फ छह पद हैं। इसी तरह DGP रैंक के आठ अधिकारी हैं, जबकि काडर में दो पदों की व्यवस्था है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूमन जब कोई IPS अधिकारी 25 साल की सेवा पूरी कर लेता है और उस पर कोई विभागीय जांच या न्यायिक कार्यवाही न लंबित हो तो उसे ADGP का रैंक दे दिया जाता है। DIG रैंक के लिए 14 साल, IG के लिए 18 और DGP रैंक के लिए न्यूनतम 30 साल की सेवा जरूरी है। हालांकि 1989 बैच के दो IPS अधिकारी मोहम्मद अकील और डॉ. आरसी मिश्रा की पुलिस महानिदेशक के तौर पर प्रमोशन वर्ष 2019 से लंबित है।

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि फरवरी 2017 में केंद्र सरकार ने हरियाणा में IPS अधिकारियों की काडर संख्या निर्धारित की थी। IPS के कुल स्वीकृत 144 पद हैं जिनमें 101 सीधी भर्ती और 43 हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) से पदोन्नति से भरे जाते हैं। वर्तमान में प्रदेश में 112 IPS अधिकारी तैनात हैं और 32 पद रिक्त हैं।

    वरिष्ठता में एसएस देसवाल सबसे ऊपर

    मौजूदा DGP मनोज यादव से छह IPS वरिष्ठ हैं। सबसे ऊपर 1984 बैच के एसएस देसवाल हैं जो भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक पद पर तैनात हैं। उनके बाद 1985 बैच के डॉ. केपी सिंह हैं जो स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में अगले महीने जून में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 1985 बैच के ही के सेल्वाराज जेल महानिदेशक हैं और अगले साल जनवरी में रिटायर होंगे। 1986 बैच के केके सिंधु हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन हैं और उनकी सेवानिवृत्ति अगले साल अगस्त में होगी।

    1986 के ही प्रभात रंजन देव कमांडेट जनरल सिविल डिफेंस और होमगार्ड हैं। वह इसी साल सितंबर में रिटायर हो जाएंगे। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर केके मिश्रा जून में सेवानिवृत्त होंगे। 1988 बैच के पीके अग्रवाल DGP क्राइम हैं जिनकी सेवानिवृत्ति जून 2023 में होगी। 1988 बैच के IPS DGP मनोज यादव जुलाई 2025 में रिटायर होंगे। 

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के तीसरे चरण की कार्ययोजना, NCR में औद्योगिक गतिविधियों पर विधायकों से फीडबैक

    यह भी पढ़ें: वेतन कटौती के फरमान पर भड़के अस्पताल कर्मी, कहा- फैसला वापस नहीं लिया तो करेंगे हड़ताल

    यह भी पढ़ें: रेड जोन में कैसे चले इंडस्ट्री, उद्यमी असमंजस में, श्रमिकों की घर वापसी पर भी बिफरे

    यह भी पढ़ें: पंजाब में शराब ठेके खोलने की इजाजत, सरकार को हो रहा था करोड़ों के राजस्व का नुकसान