Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिकेय शर्मा के निर्वाचन को अजय माकन ने दी चुनौती, अमान्य बताया चुनाव; HC ने 20 दिसंबर तक सुनवाई की स्थगित

    By Dayanand SharmaEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 02:05 PM (IST)

    राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई 20 दिसम्बर तक स्थगित कर दी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन द्वारा यह याचिका दायर की गई है। याचिका में कार्तिकेय से अधिक वैध वोट हासिल होने पर अजय माकन को निर्वाचित घोषित करने के निर्देश देने की मांग की गई है।

    Hero Image
    राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के निर्वाचन को रद करने की याचिका पर सुनवाई स्थगित

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा के राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई 20 दिसम्बर तक स्थगित कर दी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन द्वारा यह याचिका दायर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जून 2022 को हुआ था कार्तिकेय शर्मा का निर्वाचन

    यह याचिका जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दायर की गई है। राज्यसभा के लिए कार्तिकेय शर्मा का चुनाव 10 जून 2022 को हुआ था। माकन की तरफ से हाईकोर्ट के वकील प्रताप सिंह ने पैरवी की। याचिका में कार्तिकेय से अधिक वैध वोट हासिल होने पर अजय माकन को निर्वाचित घोषित करने के निर्देश देने की मांग की गई।

    कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ा था माकन ने चुनाव

    हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें माकन ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हाईकोर्ट को बताया गया कि मतपत्रों की वैधता जांच के दौरान यह देखा गया कि कुल 89 मतों में से एक मतदाता ने अपनी पसंद के रूप में मतपत्र पर अंक ''1'' के बजाय ✔ चिह्न लगाया था। रिटर्निंग ऑफिसर ने नियम के तहत उस मतपत्र को अमान्य बता कर खारिज कर दिया।

    याचिकाकर्ता ने क्या कहा

    याचिका में बताया गया कि कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में चिह्नित एक मतपत्र में वरीयता के क्रम ''1'' तय कॉलम में नहीं था। याचिका के अनुसार याचिकाकर्ता के चुनाव एजेंट बीबी बत्रा, जो हरियाणा विधानसभा के मौजूदा विधायक हैं, उनके द्वारा लिखित में आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसमें विशेष रूप से बताया गया था कि यह वोट निर्धारित नियमों के खिलाफ था।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Election Voting : लोकतंत्र का त्यौहार मना रहे लोग, ठंड के बावजूद लंबी-लंबी कतारें; मुस्लिम-अहीरवाल क्षेत्र पर टीकी नजरें

    वोट था अमान्य

    एजेंट ने अपनी आपत्ति में विशेष रूप से यह भी बताया कि नियमों के तहत निर्धारित उचित कॉलम में वोट को चिह्नित नहीं किया गया है। ऐसे में यह वोट अमान्य है। हालांकि, रिटर्निंग आफिसर ने बिना कोई वैध कारण बताए उपरोक्त आपत्ति को खारिज कर दिया था।

    रिटर्निंग ऑफिसर की लापरवाही आई सामने

    कोर्ट को बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने नियमों के अनुसार उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। अगर उस आपत्ति को स्वीकार कर लिया जाता, तो वह राज्यसभा के लिए चुने जाते। कोर्ट से मांग की गई है कि इस याचिका के विचाराधीन रहने तक चुनाव का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के आदित्य हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, अस्पताल की बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोचा, स्वजनों ने किया हंगामा