रेवाड़ी के आदित्य हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, अस्पताल की बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोचा, स्वजनों ने किया हंगामा
रेवाड़ी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रेवाड़ी के आदित्य अस्पताल में बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंच खाया। स्वजन जब सुबह अस्पताल से शव उठाने गए तो देखा की शव को कुत्ते नोंच रहे हैं। इसके बाद स्वजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने स्वजनों को मौके पर पहुंचकर शांत करवाया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Rewari News: रेवाड़ी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रेवाड़ी के आदित्य अस्पताल में बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंच खाया।
स्वजन जब सुबह अस्पताल से शव उठाने गए तो देखा की शव को कुत्ते नोंच रहे हैं। इसके बाद स्वजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने स्वजनों को मौके पर पहुंचकर शांत करवाया।
अस्पताल प्रबंधन ने स्वजन पर कुत्ता भेजने का लगाया आरोप
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्वजनों को बिल ना चुकाना पड़े इसलिए जानबूझकर कुत्ते को अंदर दाखिल करवाया गया और हंगामा खड़ा किया गया।
इतना ही नहीं अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। इसकी शिकायत सिटी थाने में कर दी है। नूंह जिले के तावड़ू क्षेत्र के सैनीपुरा निवासी लालाराम(48) सड़क हादसे में घायल हो गया था।
अवारा कुत्तों ने नोंच डाला शव
शुक्रवार को वेयर हाउस में ड्यूटी पर जाते समय बाइक को ट्राले ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद लालाराम को स्वजनों ने रेवाड़ी के आदित्य अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को अस्पताल के बेसमेंट में रख दिया था।
मगर स्वजनों का आरोप है कि बेसमेंट पूरी तरह से खुली है इसमें ना तो सिक्योरिटी गार्ड है और ना ही शव को रखने को पूरे इंतजाम है। रातभर स्ट्रेचर पर खुले में शव पड़ा रहा। इसके कारण आवारा कुत्तों ने पूरी तरह शव को नोंच डाला।
स्वजनों ने बनाई वीडियो
सुबह जब स्वजन शव लेने पहुंचे तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाश के चारों ओर खून पड़ा और कुत्तों के पंजों के निशान खून में दिख रहे हैं। इसके बाद मौके पर स्वजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Fire In Rewari: वेयर हाउस में लगी भयानक आग, 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
बिल नहीं देने पर सारा हंगामा : डॉ. मणिकंदन
वहीं, आदित्य अस्पताल के संचालक डॉ. मणिकंदन ने स्वजनों के आरोपों को निराधार बताया है। डॉक्टर ने स्वजनों पर ही कुत्तों को बेसमेंट में लाने फिर वीडियो बनाने और अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। डॉ. मणिकंदन ने कहा कि स्टाफ से मारपीट को लेकर सिटी थाने में शिकायत दी है। मरीजों के स्वजनों ने मेवात एरिया की धोंस दिखाते हुए पिस्तोल से जान से मारने की धमकी भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।