Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Election Voting : लोकतंत्र का त्यौहार मना रहे लोग, ठंड के बावजूद लंबी-लंबी कतारें; मुस्लिम-अहीरवाल क्षेत्र पर टीकी नजरें

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:26 PM (IST)

    Rajasthan Assembly Election 2023 Voting तिजारा कामा रामगढ़ नगर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है।सुबह ठंड के बावजूद लोग बूथों के बाहर लाइन में खड़े हैं। तिजारा में बालकनाथ ने स्वयं सबसे पहले वोट डालकर जलपान से पहले मतदान की अपील की। तिजारा में सबसे अधिक 15 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। लोकतंत्र के पावन पर्व में लोगों का उत्साह दिख रहा है।

    Hero Image
    लोकतंत्र का त्यौहार मना रहे लोग, राजस्थान चुनाव में कर रहे वोटिंग

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Rajasthan Assembly Election 2023 Voting:  तिजारा, कामा, रामगढ़, नगर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। हरियाणा के लोगों की पूरी मतदान पर नजर है। सुबह ठंड के बावजूद लोग बूथों के बाहर लाइन में खड़े हैं। लोकतंत्र के पावन पर्व में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालकनाथ ने की मतदान की अपील

    मुस्लिम आबादी क्षेत्र में बूथों पर ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। इसलिए तिजारा में बालकनाथ ने स्वयं सबसे पहले वोट डालकर जलपान से पहले मतदान की अपील की। चुनाव आयोग की तरफ से संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ गश्त कर निगरानी रखी जा रही है। तिजारा में सबसे अधिक 15 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।

    बालकनाथ ने अलवर से डाला वोट

    तिजारा से प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने अलवर शहर से वोट डाला तो कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान ने मां के साथ बूथ पर जाकर वोट डाला। बाबा बालकनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपने जीत के दावे कर रहे हैं।

    चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

    मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा से लगती सीमा पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं और बाहर से आने वालों की सघन जांच की जा रही है। इस बार चुनाव में ढाई लाख से अधिक मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे।

    आठ महिला बूथ बनाए गए

    तिजारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 256 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 86 बूथ संवेदनशील हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। इस बार 8 मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी तैनात रहे। वहीं, आधे मतदान केंद्र सीधे वेबकास्टिंग से जुड़े हुए हैं।

    तिजारा विधानसभा चुनाव में इस बार दो लाख 57 हजार 724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे से एक लाख 36 913 पुरूष व एक लाख 20 हजार 811 महिला मतदाता हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, बीएसएफ, सीएएफ सहित अन्य केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023 Voting LIVE: राजस्‍थान में सुबह 11 बजे तक 24.74% मतदान, चूरू में भिड़े कांग्रेस-भाजपा समर्थक; गहलोत-वसुंधरा और पायलट ने डाला वोट

    रिश्तेदारियों में किया जा रहा संपर्क

    उधर तिजारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हरियाणा में काफी ज्यादा रिश्तेदरियां हैं और मतदाता हरियाणा में रह रहे हैं। सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने हरियाणा के रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नारनौल सहित अन्य जिलों में अपने रिश्तेदारों के यहां फोन कर संपर्क कर रहे हैं।

    तिजारा विधानसभा का चुनावी रण जीतने के लिए हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं और अपने रिश्तेदारों से अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा बहुत से मतदाता दिल्ली व यूपी में रह रहे हैं, जिन्हें वोट डालने के लिए बुलाया जा रहा है।

    अहीरवाल क्षेत्र करेगा भाग्य का फैसला

    इस बार अहीरवाल में भी हलचल सबसे ज़्यादा है। देशभर से साधु संत बड़ी संख्या में अहीरवाल के गांवों में हैं। इस बार अहीरवाल व मेवात में मतदान लगभग बराबर रहने का अनुमान है, क्योंकि मेवात से बड़ी संख्या में लोग जमात में गए हुए हैं। अहीरवाल क्षेत्र ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में बन रही नई परंपरा! 200 नहीं बल्कि 199 सीटों पर हो रहा मतदान; जानें वजह