Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों को झटका, ग्रुप-डी की भर्ती के लिए करना होगा इंतजार; क्या है वजह?

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:01 PM (IST)

    हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका लगा है। निकाय चुनावों के कारण सीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया है लेकिन दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी होने के कारण अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है।

    Hero Image
    अब अप्रैल में हो पाएगा संयुक्त पात्रता परीक्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Group D Recruitment: हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को अभी निकाय चुनाव तक रुकना पड़ेगा।

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की टीमों ने प्रदेशभर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है लेकिन दसवीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने की वजह से अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईटी के लिए बढ़ सकता है युवाओं का इंतजार

    नगर निगम के चुनाव (Haryana Local Body Elections) और बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से सीईटी के लिए युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है। हरियाणा में दो मार्च और नौ मार्च को शहरी निकाय चुनाव हैं, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा: 'परीक्षाओं को त्योहार...', CM नायब बोले- सुनिश्चित करें, बच्चे तनाव मुक्त रहें; PM मोदी का जताया आभार

    चुनाव आचार संहिता के दौरान अगर एचएसएससी परीक्षा कार्यक्रम का एलान करता है, तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस करीब 25 हजार भर्तियों के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट चली गई थी।

    सरकार ने हाईकोर्ट में 2024 में सीईटी कराने का किया था दावा

    ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। युवाओं की परेशानी यह है कि राज्य में सीईटी की लगातार आगे खिसक रही है। इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-  Haryana Local Body Elections: मंगलवार से नामंकन शुरू, ताल ठोकने मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार; इस बार क्या है शर्त

    आयोग ने परीक्षा केंद्रों के लिए जारी की गाइडलाइन

    स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय, एनआईटी, पालिटेक्निक, आइटीआई, बीएड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर एचएसएससी विचार कर रहा है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित नहीं होंगे।

    कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड देखे गए हैं। एक परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हुआ तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- बुरे फंसे अनिल विज, अपनी ही सरकार पर सवाल उठाना पड़ा महंगा; खतरे में पड़ सकता है मंत्रिपद