परीक्षा पे चर्चा: 'परीक्षाओं को त्योहार...', CM नायब बोले- सुनिश्चित करें, बच्चे तनाव मुक्त रहें; PM मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 8वें संस्करण में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों का हौसला बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें परीक्षाओं को त्योहार की तरह मनाने के लिए प्रेरित करता है। सीएम सैनी ने अभिभावकों और स्कूलों से भी अपील की कि वे परीक्षा के दौरान छात्रों को तनावमुक्त रखने का माहौल बनाएं।
डिजिटल डेस्क, पंचकूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (10 फरवरी) विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के 8वें संस्करण में सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-20 पंचकूला से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' के माध्यम से बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। मैं युवाओं को कहना चाहूंगा कि डर के बजाय खुशी के साथ परीक्षाओं को एक त्योहार की तरह मनाएं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के 8वें संस्करण में सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सेक्टर-20 पंचकुला से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 10, 2025
परीक्षाएं अक्सर छात्रों और उनके परिवारों के लिए तनाव का… pic.twitter.com/xGhVRpY4Pm
'परीक्षा काल में विद्यार्थी तनाव मुक्त रहें'
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि परीक्षाएं अक्सर छात्रों और उनके परिवारों के लिए तनाव का कारण होती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम साल दर साल इस नैरेटिव को बदलता जा रहा है। सभी अभिभावक, विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधन सुनिश्चित करें कि परीक्षा काल में विद्यार्थी तनाव मुक्त रहें।
'बिना खर्ची, बिना पर्ची की मिलेगी नौकरी'
युवाओं को मैं कहना चाहूंगा कि आप अपनी मेहनत जारी रखें। क्योंकि मिशन मैरिट पर बिना खर्ची, बिना पर्ची सरकारी नौकरी देने का काम प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार करेगी। मैं सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
अजय से प्रभावित हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरीवाला गांव के अजय से बेहद प्रभावित हुए हैं। सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम टेलीकास्ट हुआ तो प्रधानमंत्री ने अजय का जिक्र किया। गांव कालुआना स्थित आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र अजय के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि अजय जैसे बच्चे मेरे मोटीवेटर हैं।
परीक्षा पे चर्चा मेरी किताब तो मैंने भले लिखी, लेकिन अजय है, जो अपने गांव में बैठ करके उसको अपनी कविता में ढाल रहा है, मतलब मुझे लगता है कि मुझे इस काम को ज्यादा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के 40 हजार ITI छात्रों को झटका, सरकार ने खत्म कर दी मुफ्त बस की सर्विस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।