हनीप्रीत से न मिलने पाने से जेल में गुरमीत बीमार, PGI या एम्स ले जाने की तैयारी
सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत से दूर नहीं रह पा रहा है। उससे नहीं मिल पाने से उसकी तबीयत खराब है। उसे रोहतक पीजीआइ या एम्स में भर्ती कराए जाने की संभावना है।
जेएनएन, रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सुनारिया जेल में तबीयत खराब है। वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। बताया जाता है कि हनीप्रीत से नहीं मिल पाने के कारण गुरमीत बेचैन है और इसी कारण बीमार हो गया लगता है। जेल के डॉक्टरों ने उसे राेहतक पीजीअाइ ले जाने की सलाह दी है। तीन-चार दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। वैसे, अभी उसकी स्थिति थोड़ी बेहतर बताई जा रही है।
ऐसे में उसे पीजीआइ लाए जाने की तैयारी है। दो दिन पहले ही उसके लिए पीजीआइ में वार्ड और कमरा आरक्षित कर दिया गया था। डाक्टरों का कहना है वह 'सेक्स एडिक्ट' हो चुका है अौर इसी कारण उसकी मानसिक हालत बिगड़ रही है। दूसरी आेर, यह भी बताया जा रहा है कि उसे एम्स भी भेजने की कोशिश हाे रही है।
यह भी पढ़ें: तिलिस्म से कम नहीं गुरमीत राम रहीम की गुफा, सर्च टीमें भी रह गईं हैरान
पिछले दिनों गुरमीत राम रहीम की अचानक हालत बिगड़ जाने पर रोहतक पीजीआइ से चार डॉक्टरों की टीम ने सुनारिया जेल में जाकर उसकी जांच की। इके बाद राम रहीम के लिए पीजीआइ में रूम बुक कर दिया गया है। गुरमीत राम रहीम के लिए पीजीआइ के वार्ड 24 में रूम नंबर 105 बुक किए जाने की जानकारी मिली। पीजीआइ में बाबा को लाए जाने को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया, ताकि गुरमीत राम रहीम को पीजीअाइ लाए जाने पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक की गुंजाइश न रहे।
यह भी पढ़ें: बाबा के नापाक खेल, डेरे में साध्वियाें से दुष्कर्म को कहा जाता था 'माफी
डीएसपी डॉक्टर रविंदर ने रूम और वार्ड के आसपास सुरक्षा का जायजा लिया था और आसपास के रूम भी खाली करा लिये गए। पूरे पीजीआइ परिसर में हर व्यक्ति की तलाशी ली जा गई । सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भी सुरक्षा का जायजा लेने पीजीआइ पहुंचे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह निजी काम से यहां आए हैं।
गुरमीत राम रहीम काे लाए जाने की सूचना के बाद रोहतक पीजीआइ में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवान।
यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को जेल में आ रही है हनीप्रीत की याद, मिलने की इच्छा जताई
दूसरी आेर, जेल में पहुंचे एक डॉक्टर ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि गुरमीत राम रहीम मानसिक रूप से परेशान है। वह सेक्स का आदी है और सेक्स एडिक्ट हो गया है। इसी वजह से वह जेल में परेशान हो गया है और उसकी तबीयत बिगड़ी है। इसके साथ ही वह हृदय रोग और डायबिटीज से भी पीडि़त है। उसका रक्तचाप भी बार-बार बढ़ जाता है। इसका पीजीआइ में इलाज संभव है और इसी कारण उसे वहां ले जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गुरमीत डेरा सच्चा सौदा में चलाता था बिग बॉस, हनीप्रीत भी होती थी शामिल
पीजीआइ में भर्ती के बाद गुरमीत को एम्स भेजने की होगी कोशिश
इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट है। मेडिकल रिपोर्ट को इसका आधार बनाया जा सकता है। चिकित्सकों की टीम गुरमीत की कई बार जांच कर चुकी है। कुछ लोग चाहते हैं कि गुरमीत को किसी तरह से रोहतक जेल से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए।
गुरमीत की मानसिक स्थिति बिगड़ने की आशंका संबंधी रिपोर्ट पहले दी गई थी। हालांकि चिकित्सक सीधे इस पर कुछ कहने काे तैयार नहीं। उनका कहना है कि रोहतक पीजीआइ प्रशासन को रिपोर्ट दे दी गई है। दूसरी ओर, बताया जाता है कि बाबा की हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ ताे उसे पीजीआइ में भर्ती कराया जाएगा। यह भी चर्चा है कि पीजीआइ में कुछ दिन रखने के बाद गुरमीत को एम्स रेफर करने की काेशिश होगी।
यह भी पढ़ें: अब अपनी हनी से शायद ही मिल पाए गुरमीत, जेल में मिल सकता है सफाई का काम
बता दें कि सीबीआइ अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद गुरमीत को सुनारिया जेल में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद से कैदी परेशान हैं ही, जेल सूत्रों की मानें तो जेल अफसर भी चाहते हैं कि गुरमीत उनकी जेल से किसी दूसरी जेल में चले जाएं। ऐसे में उनकी बीमारी को आधार बनाया जा सकता है। हालांकि जब इस बारे में जेल अधीक्षक सुनील सांगवान से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने फिर किया चेकअप
जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरमीत की बैरक में पहुंचकर उसका फिर चेकअप किया। सूत्रों ने बताया कि डाक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी तबीयत को अभी ठीक है, लेकिन मानसिक रूप से वह बेहद परेशान और बेचैन है। उसका बीपी और शुगर बढ़ी हुई बताई गई है। जेल के डॉक्टरों ने एक रिपोर्ट भी जेल प्रशासन को दी है कि बाबा को आने वाले समय में मानसिक बीमारी हो सकती है। इसलिए उनका उपचार पीजीआइ में कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।