Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत को जेल में आ रही है हनीप्रीत की याद, मिलने की इच्‍छा जताई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 05:33 PM (IST)

    रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को हनीप्रीत की याद अा रही है। वह अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ ही हनीप्रीत से मिलना चाहता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरमीत को जेल में आ रही है हनीप्रीत की याद, मिलने की इच्‍छा जताई

    जेएनएन, सिरसा : साध्वियों से दुष्‍कर्म के मामले में रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अपनी गोद ली बेटी हनीप्रीत की याद आ रही है, लेकिन अपनी पत्नी से उसकी दूरियां कायम है। जेल में रहते हुए उसने हनीप्रीत के साथ-साथ मां नसीब कौर, बेटे जसमीत, बेटी चरणप्रीत व अमरप्रीत, दामाद शान-ए-मीत व रूह-ए-मीत, डेरा की चेयरपर्सन विपसना और सेवादार दान सिंह से मिलने की इच्छा जताई है। पत्नी से मिलने की उसकी कोई इच्छा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि दान सिंह डेरे का पुराना सेवादार है। वह फिलहाल चंडीगढ़ में रह रहा है और डेरे से जुड़े कानूनी मसलों को देखता है। डेरा प्रमुख ने मिलने वाले दस लोगों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करवा दी है। इस सूची में हनीप्रीत सहित ज्यादातर परिवार के सदस्यों के नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: गुरमीत से 15 साल ही छोटी है हनीप्रीत, कानूनन गोद नहीं ले सकता

    जिला प्रशासन इन नामों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के शामली, पंजाब के बठिंडा व राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस से भी सूचनाएं साझा की जाएंगी। डेरा प्रमुख की एक बेटी शामली में विवाहित है और दूसरी की शादी बठिंडा में हुई है। पुलिस इसी कारण उनके परिवार से संबंधित सूचनाएं मांग रही है।

    यह भी पढ़ें: सिरसा डेरा से भारी संख्या में हथियार बरामद, मिला राइफलों का जखीरा

    वेरिफिकेशन के डेरा पहुंची पुलिस

    उधर, इन सभी की पुलिस वेरिफिकेशन के लिए सुनारिया जेल प्रशासन ने सिरसा पुलिस को सूची सौंपी है। सदर थाना एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम वेरिफिकेशन के लिए डेरे में गई, लेकिन उनकी सूचीबद्ध लोगों में से किसी से भी मुलाकात नहीं हो पाई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिलहाल डेरे में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं है।

    यह भी पढ़ें: विपसना बोलीं- हनीप्रीत का डेरे से अब कोई संबंध नहीं, करे आत्मसमर्पण