Encounter: दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, नीरज फरीदपुरिया गैंग के सदस्य थे दोनों; दो पिस्टल बरामद
Palwal Encounter पलवल-नूंह रोड पर क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाशों को ढेर कर दिया। बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बदमाशों ने 19 जनवरी को जिले के जोहरखेडा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथी राकी को गोली मारकर घायल कर दिया था। मुठभेड़ में बदमाशों से दो पिस्टल तीन कारतूस और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई।

जागरण संवाददाता,पलवल। हरियाणा के पलवल में क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने पलवल-नूंह रोड पर एक लाख के दो इनामी बदमाशों को रविवार हुई मुठभेड़ (Encounter) में ढेर किया है।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे
पुलिस ने बदमाशों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। बदमाश नीरज फरीदपुरिया गैंग के सदस्य थे। मृतक बदमाशों ने अपने दो साथियों के साथ 19 जनवरी, 2025 को जिले के जोहरखेडा गांव के सरपंच मनोज और उसके साथी राकी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख इनाम घोषित था
इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। मामले में आरोपितों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच पलवल की टीम को रविवार रात को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के माजरा के रहने वाले जोरावर सिंह तथा कुंडल के रहने वाले नीरज उर्फ़ नीरीया नाम के बदमाश नूंह रोड पर मौजूद हैं।
बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश दी। टीम को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदमाशों की फायरिंग में कुछ गोलियां तीन पुलिसकर्मियों द्वारा पहनी हुई बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोलियां लगीं।
यह भी पढ़ें- पोलिंग पार्टी का EVM और VVPAT के साथ आज शाम तक बूथ पर पहुंचना जरूरी, महिला कर्मचारियों के लिए है ये विकल्प
पुलिस ने दो पिस्टल, तीन कारतूस और कार बरामद की
इसके बाद टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया और जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौका से बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त दो पिस्टल, तीन कारतूस और 19 जनवरी को वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। सोमवार को दिन में दोनों बदमाशों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।