Delhi Election: आखिरी दिन भाजपा के पूर्वांचली नेताओं ने झोंकी ताकत, झुग्गी बस्तियों में घर-घर दी दस्तक
दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। झुग्गी बस्तियों में पार्टी ने अपने पूर्वांचली नेताओं की फौज उतार दी। इन नेताओं ने भाजपा सरकार के काम और वादों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा। दिल्ली की सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राजनीतिक वर्चस्व की जंग बने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भी भाजपा ने पूर्वांचल के अपने नेताओं की फौज के सहारे राजधानी के मतदाताओं तक घर-घर जाकर दस्तक देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री दारा सिंह चौहान, सिद्धार्थनाथ सिंह से लेकर विधानपरिषद के सदस्य साकेत मिश्रा समेत तमाम नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने के लिए राजधानी की झुग्गी बस्तियों और कॉलोनियों में केंद्र की एनडीए सरकार के कामकाज के साथ-साथ भाजपा के चुनावी वादों की फेहरिस्त पहुंचाई।
आप पर साधा निशाना
साकेत मिश्रा जिन्हें नई दिल्ली और शकूरबस्ती सीट का जिम्मा सौंपा गया है ने कहा कि जब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की विधानसभा के इलाके में रहने वाले कामगार वर्ग विशेषकर पूर्वांचलियों की ऐसी हालत है तो फिर दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थिति कितनी खराब होगी यह समझी जा सकती है।
घर-घर जाकर संवाद का था निर्देश
दिल्ली चुनाव को बूथ स्तर तक ले जाकर लड़ रही भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सीधे मतदाताओं से संवाद करने का विशेष निर्देश था। इस चुनावी रणनीति के तहत ही उत्तर प्रदेश और बिहार के नेताओं को विशेष रूप से पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने के लिए न केवल लगाया गया है बल्कि उनको सौंपे गए इलाकों के चुनावी प्रबंधन की निरंतर रिपोर्ट भी ली जाती रही है।
श्रावस्ती लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में उम्मीदवार रहे साकेत मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पर अगले 48 घंटे रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा, एजेंसियों को किया सतर्क; गड़बड़ी पर होगा एक्शन
यह भी पढ़ें: 'युवाओं को UPA और NDA दोनों की सरकारों ने निराश किया', चीन का नाम लेकर राहुल गांधी ने बड़ी बात कह दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।