Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पर अगले 48 घंटे रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा, एजेंसियों को किया सतर्क; गड़बड़ी पर होगा एक्शन

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:14 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल चुनावी शोर थम गया है। हालांकि इसके बाद चुनावी लिहाज से अहम माने जा रहे 48 घंटे को लेकर चुनाव आयोग ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। खासकर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं स्टार प्रचारकों व प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली में रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल चुनावी शोर थम गया है। हालांकि इसके बाद चुनावी लिहाज से अहम माने जा रहे 48 घंटे को लेकर चुनाव आयोग ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। खासकर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, स्टार प्रचारकों व प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-विजिल एप करें शिकायत

    राजनीतिक दलों को रैली, सभाओं समेत किसी भी तरह के प्रचार जैसे मीडिया इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने की सलाह दी है। आयोग ने इसके साथ ही मतदाताओं को भी सतर्क रहने का सुझाव दिया और कहा कि अगर उन्हें चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह गड़बड़ी कहीं भी मिलती है, वह तुरंत ई-विजिल एप के जरिए बतांए। आयोग घंटे भर के भीतर ही उस पर सख्त कार्रवाई करेगा।

    पर्यवेक्षकों को भ्रमण का निर्देश

    आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर बांटे जाने वाले उपहार आदि की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाए गए है। आयोग ने विधानसभा चुनाव में तैनात के लिए पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा है।

    विशेष सतर्कता बरतने को कहा

    आयोग ने इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर मतदान संपन्न होने तक विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया से प्रत्येक स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश भी दिया है।

    आठ फरवरी को आएंगे नतीजे

    गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की यह घोषणा सात जनवरी को की थी।

    यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर और डिलीवरी ब्वॉय को बड़ा फायदा पहुंचाने की तैयारी में सरकार, बजट में हुआ था एलान; जानिए क्या है प्लान

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में लोकसभा में कम तो विधानसभा चुनाव में होती है रिकॉर्ड वोटिंग, क्या कहता है बीते चुनावों का आंकड़ा