Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की प्रताड़ना से आहत हुआ शख्स, उठाया खौफनाक कदम; सुसाइड नोट से खुलेंगे गहरे राज

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:27 PM (IST)

    पलवल में एक शख्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यक्ति ने महिला की प्रताड़ना से आहत होकर खौफनाक कदम उठा लिया। उक्त व्यक्ति ने हुडा चौक फ्लाईओवर के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। उधर सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और आननफानन व्यक्ति को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा मामला।

    Hero Image
    महिला की प्रताड़ना से आहत होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। हरियाणा के पलवल में कैंप थाना क्षेत्र में मारपीट से आहत होकर व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला से अपने उधार के पैसे वापस मांगता था, लेकिन महिला उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया

    इसी रंजिश में महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मृतक के साथ मारपीट की थी, इस अपमान को व्यक्ति सहन नहीं कर पाया। कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर नामजद महिला समेत आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

    आरोपियों ने पिता को लगातार धमकाया

    इस्लामाबाद के रहने वाले वेदवीर द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, चांदहट गांव की रहने वाली रामश्री ने उसके पिता जगपाल से पांच लाख रुपये उधार दिए थे, साथ ही दो लाख 70 हजार रुपये अपनी बेटियों को दिलवाए थे। यह राशि वापस मांगने पर रामश्री, किठवाडी के रहने वाले धर्मू, दयाचंद, प्रकाश कॉलोनी के रहने वाले मुरारी कुमार, दिनेश, कोसी (उत्तर प्रदेश) के कामिर के रहने वाले गोविंदा और चांदहट का रहने वाला विजेंद्र उनके पिता को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। आरोपियों ने उनके पिता को लगातार धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

    यह भी पढ़ें- Kaushambi News: शादी के 6 साल बाद महिला की मौत, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप; पति समेत 10 पर FIR

    अपमान से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

    बीती पांच मार्च की शाम को धर्मू, दयाचंद और रामश्री ने उनके पिता के साथ मारपीट की और गाली-गलौज कर सार्वजनिक रूप से बेज्जती की। इस घटना से जगपाल बेहद आहत थे। उन्होंने अपने पिता को काफी समझाया था। लेकिन वह इस अपमान को सहन नहीं कर पाए। इस अपमान से आहत होकर जगपाल ने हुडा चौक फ्लाईओवर के समीप जहरीला पदार्थ खा लिया। 

    यह भी पढ़ें- Sitapur News: पिता ही निकला बेटी का हत्यारा, गला दबाकर सरसों के खेत में छुपाया था शव; ऐसे हुआ पुलिस को शक

    पुलिस को मिला सुसाइड नोट

    उधर, सूचना मिलने पर परिजन उन्हें तुरंत एपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़े ट्रायल कोर्ट के आदेश को HC ने किया रद, पत्नी जोया खान पर बड़े एक्शन की तैयारी

    comedy show banner