गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़े ट्रायल कोर्ट के आदेश को HC ने किया रद, पत्नी जोया खान पर बड़े एक्शन की तैयारी
कुख्यात गैंग्सटर हाशिम बाबा से जुड़े ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने रद कर दिया है। उधर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से कहा गया था कि हाशिम बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत प्राथमिकी गलत आधार पर की गई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ एक मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को रद कर दिया। ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि हाशिम बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत प्राथमिकी गलत आधार पर की गई थी।
ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद करने का किया था अनुरोध
साथ ही ट्रायल कोर्ट ने मकोका के तहत हाशिम बाबा के कथित सहयोगी असरार से पूछताछ की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का आदेश गलत था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ की अनुमति देने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद करने का अनुरोध किया था।
गैंगस्टर हाशिम की पत्नी जोया पर मकोका लगाने की तैयारी
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस जोया खान पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाने की तैयारी कर रही है। जोया को 19 अगस्त को स्पेशल सेल ने जनता कॉलोनी से एक करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गैंग्सटर पर रखा था 6 लाख रुपये का इनाम
इसके बाद स्पेशल सेल ने पिछले साल दक्षिणी दिल्ली में जिम संचालक नादिर शाह की हत्या की साजिश के मामले में जोया खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है। वर्ष 2020 में कोरोना काल में स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा को सुभाष पार्क इलाके से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उस वक्त पुलिस ने गैंग्सटर पर छह लाख रुपये का इनाम रखा था।
यह भी पढ़ें- 'बैंड बाजा बारात' गिरोह का भड़ाफोड़, वारदात के बदले देते थे 12 लाख का पैकेज; शातिरों ने बताया MP कनेक्शन का राज
बड़े-बड़े अधिकारियों से बनाए हुए थे अच्छे संबंध
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद उसकी दूसरी पत्नी जोया गिरोह को विदेश में बैठे राशिद केबल वाले के साथ मिलकर चला रही थी। सूत्रों ने दावा किया कि जोया ने अपने गिरोह के साथ पुलिस में भी बड़े-बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।