'बैंड बाजा बारात' गिरोह का भड़ाफोड़, वारदात के बदले देते थे 12 लाख का पैकेज; शातिरों ने बताया MP कनेक्शन का राज
दिल्ली पुलिस ने बैंड बाजा बारात गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह शादी समारोहों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में 9 से 15 साल के किशोर शामिल थे जिन्हें मध्य प्रदेश से लाया जाता था और उनके परिवार को सालाना 10 से 12 लाख रुपये का लालच दिया जाता था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की एक टीम ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी और एक नाबालिग को पकड़ने के साथ 'बैंड बाजा बारात' गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शादी समारोहों से शगुन/आभूषण/नकदी से भरे बैग चुराते थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ शादी समारोहों में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
चोरों के कब्जे से क्या-क्या हुआ बरामद?
इनके कब्जे से चोरी की गई 2,14,000/- रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायजेब, 04 जोड़ी चुटकी और एक कमरबंद (सभी चांदी के आभूषण) बरामद किए गए हैं।
गिरोह, मध्य प्रदेश से आता था और दिल्ली सहित उत्तर भारत में भव्य शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। दिल्ली में तीन मामलों में ये गिरोह शामिल था।
जानकारी के अनुसार, ये गिरोह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले स्थित गुलखेड़ी गांव से चल रहा था। इस गिरोह में 9 से 15 साल के किशोरों को शामिल किया जाता है। इसके लिए किशोरों के परिवार को 10 से 12 लाख रुपये सालाना का लालच दिया जाता है।
ये भी पढ़ें-
- पॉलिसी बाजार के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा, 50 से ज्यादा बुजुर्गों को बनाया था शिकार
- Delhi Crime: प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने ऑफिस में घुसे बदमाश, पहले डीलर का सिर फोड़ा फिर लूटपाट कर हुए फरार
दो महिलाओं को बेहोश कर उतारे सोने के गहने, लेकर हो गए फरार
उधर, एक अन्य मामले में दो महिलाओं को बेहोश कर उतारे सोने के गहने, लेकर हो गए फरार समयपुर बादली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों का लगा रही पता पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगाने में जुटी जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली समयपुर बादली थाना क्षेत्र में दो महिलाओं पर बेहोशी की दवा छिड़ककर उनसे पहने हुए गहने लूटने का मामला सामने आया है।
महिलाओं को होश आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान की जा रही है।
20-25 साल के बीच होगी तीनों की उम्र
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से आजमगढ़ यूपी की रहने वाली पीड़िता किरण परिवार के साथ बादली इलाके में रहती है। इनका जीजा व बहन सूरज पार्क, बादली में रहते हैं। बुधवार को यह अपनी बहन के पास आई हुई थी। सुबह करीब 9:30 बजे वह अपनी ननद सुमित्रा के साथ किसी काम से बाहर निकली।
इस बीच मेन पार्क रोड पर तीन युवकों ने इनको रोक लिया। तीनों की उम्र 20-25 साल के बीच होगी। आरोपितों ने दोनों से घूमने का कारण पूछा। बातचीत के दौरान आरोपितों ने कुछ उनके चेहरे पर डाला, जिससे वह बेहोश हो गईं। कुछ देर बाद उनको होश आया तो उनके पहने हुए सोने के कानों के कुंडल और मंगल सूत्र गायब मिले।
इन सभी का वजन करीब दो तोला था। करीब तीन लाख रुपये के गहने पार कर दिए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फुटेज में कुछ संदिग्ध भागते हुए दिखे हैं, पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।