Delhi Crime: प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने ऑफिस में घुसे बदमाश, पहले डीलर का सिर फोड़ा फिर लूटपाट कर हुए फरार
दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बेगमपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने डीलर के सिर पर हमला किया और सोने की चेन मोबाइल फोन पर्स और जरूरी कागजात लूट लिए। बेगमपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बेगमपुर थाना क्षेत्र में फ्लैट खरीदने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में पहुंचे बदमाशों ने डीलर के सिर पर हमला कर सोने की चेन, मोबाइल फोन, पर्स समेत जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और जरूरी कागजात बरामद कर लिया है।
वारदात पर क्या बोली पुलिस?
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 28 फरवरी को बेगमपुर थाना पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। दो लड़के उनके कार्यालय में आए और प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीद के बारे में पूछताछ करने लगे।
बात करने के दौरान ही दोनों लड़कों ने अचानक से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गए। बदमाशों ने गले में पहने सोने की चेन, पर्स और उनका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित के बयान पर बेगमपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बेगमपुर थाना एसएचओ राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पूछताछ में आरोपी ने क्या कबूला?
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और एक सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को देखा गया। लगातार प्रयासों के बाद लुटेरों की पहचान की गई।
पुलिस ने एक आरोपित आशीष को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया। लगातार पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अमित उर्फ मिति और हर्ष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात बताई।
पहले दुष्कर्म मामले में शामिल रहा है आरोपी
28 फरवरी को आशीष शर्मा की निशानदेही पर दोनों आरोपितों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया। आशीष शर्मा अमन विहार का रहने वाला है। जो पहले दुष्कर्म मामले में शामिल रहा है।
अमित उर्फ मिति नरेला का रहने वाला है, जिसपर सेंधमारी, डकैती, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, हर्ष सोनीपत का रहने वाला है। जिसपर चोरी और शस्त्र अधिनियम के पांच मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।