Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोए हुए थे सब...अचानक धांय-धांय चलने लगी गोलियां, कारोबारी पर गोलीबारी का VIDEO वायरल

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:06 PM (IST)

    यमुना विहार इलाके में गुरुवार देर रात एक कारोबारी के घर के बाहर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश गाली-गलौज करते हुए स्कूटर पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले हैं। बता दें कि घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए।

    Hero Image
    यमुना विहार में एक कारोबारी के घर के बाहर दो बदमाशों ने की फायरिंग। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुना विहार इलाके में गुरुवार देर रात एक कारोबारी के घर के बाहर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश गाली-गलौज करते हुए स्कूटर पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए।

    आरोपियों की पहचान की जा रही

    पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने, साझा इरादे से अपराध करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

    पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि कारोबारी ने रंगदारी मांगने की बात से इनकार किया है।

    पुलिस के मुताबिक, शाहनवाज अपने परिवार के साथ यमुना विहार इलाके में रहते हैं। उनका गफ्फार मार्केट में फोन एसेसरीज का कारोबार है।

    गुरुवार रात करीब 1:05 बजे चली गोली

    पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब 1:05 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बाहर आकर देखा तो दो लोग हवा में फायरिंग कर रहे थे। वे गाली-गलौज कर स्कूटर पर सवार होकर भाग गए।

    उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित के घर के गेट के पास से गोलियों के चार खोल बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित के गेट पर भी फायरिंग की गई।

    पुलिस पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि उन्हें किसी तरह की धमकी या रंगदारी का फोन नहीं आया।

    यह भी पढे़ं : Avadh Ojha की कार के चारों पहिये दिनदहाड़े चोरी, VIDEO में बताई आपबीती