Nuh Violence LIVE Updates: नूंह हिंसा के उपद्रवियों की तस्वीर आई सामने, अब तक 176 लोग हुए गिरफ्तार
Nuh Violence Live News हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है।

नूंह, जागरण संवाददाता। Haryana Nuh Violence Live Updates : विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। हालांकि दो दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है।
यहां बुधवार को कर्फ्यू में दोपहर तीन से पांच बजे तक ढील दी गई। लेकिन गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। नूंह हिंसा में अब तक 139 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं।
शुक्रवार को जुमा की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने लघु सचिवालय में उलेमाओं के साथ आयोजित हुई बैठक के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग हमारा सहयोग करें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचें।
बैठक में उलेमाओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और जुमे की नमाज घर पर ही पढ़ेंगे और दूसरे को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक लोगों को सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।
नूंह में हुई हिंसा के आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपितों का वीडियो सामने आया है।
मेवात के वो दंगाई, जिन्हें हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है...@JagranNews #NuhViolence #MewatVoilence pic.twitter.com/f35jZnXH0j
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) August 3, 2023
नूंह से होते हुए हरियाणा के कई जिलों में फैली हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा है कि अब तक पांच जिलों में 93 FIR दर्ज हुई है।
#WATCH 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं। नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं...अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया है...राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है। शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए… pic.twitter.com/qIrHd1OvhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023
नूंह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर हमाल बोला है। भूपेंद्र हुड्डा ने बोला है कि अलर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों को पुलिस पांच दिन की रिमांड पर लेने की मांग करेगी।
Accused arrested by the Police in connection with the recent violence in Nuh, Haryana being taken to the Court. pic.twitter.com/wZ3rmGFzDy
— ANI (@ANI) August 3, 2023
नूंह में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहे एक परिवार पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी व डंडे ले रखे थे। उन्होंने मकान का दरवाजा, खिड़की तोड़ दिए। परिवार ने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम के जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने धारा 144 के तहत फरुखनगर कस्बे के भीतर भारी वाहनों (आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर) की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारी वाहन बाईपास का उपयोग करेंगे।
हरियाणा के नूंह जाने का एलान करने के बाद बृहस्पतिवार को गाजियाबाद की शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र चौधरी को उनके शालीमार गार्डन सौ फूटा रोड स्थित कार्यालय पर पुलिस ने नजरबंद किया है।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि नूंह में दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। जिले में वर्तमान में हिंसा का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है, स्थिति नियंत्रण में है। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 34 कंपनियां तैनात की गई हैं।"
एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक, नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं, सिर्फ नूंह में 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। इसके साथ ही आमजन की सुविधा के लिए कर्फ्यू में आज भी छूट दी गई है।
इंटरनेट सेवा को अभी 5 अगस्त तक बंद किया गया है। स्थिति का आकलन करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार के गृह मामलों के विभाग ने आज नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटज्ञैदी व मानेसर सब डिवीजन के क्षेत्रों में दोपहर बाद एक बजे से चार बजे तक तीन घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के आदेश जारी किए हैं।
गृह मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशानुसार यह राहत ग्रुप सी पदों के सीईटी/स्क्रीनिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दी गई है।
बता दें कि नूंह में सोमवार को हुए उपद्रव के बाद चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। चारों जिलों में धारा 144 भी लगी हुई है, ताकि किसी तरह की भीड़ एकत्रित न हों और मोबाइल पर वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर या इंटरनेट मीडिया के किसी अन्य माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट या भ्रामक प्रचार सामग्री पर अंकुश रहे।
Haryana government partially lifts mobile internet suspension from 1300 hours to 1600 hours today in Nuh, Faridabad and Palwal districts and territorial jurisdiction of Sub division Sohna, Pataudi and Manesar of district Gurugram. pic.twitter.com/6xNoJkSNvF
— ANI (@ANI) August 3, 2023
नूंह में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार कुल आरोपितों की संख्या 165 पहुंच गई है। इसमें केवल नूंह से 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कुछ देर में जिला अदालत में पेश किया जाना है। अदालत ले जाने के लिए छह बस के अलावा 18 छोटी गाड़ियों को लगाया गया है।
कुछ आरोपितों को सदर थाने में और कुछ को पुलिस लाइन में रखा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 35 से 45 आरोपितों को पुलिस पांच दिन की रिमांड पर लेने के तैयारी कर रही है।
बृजमंडल धार्मिक यात्रा से पहले समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है।
नूंह ने आज फिर कर्फ्यू में ढील दी गई है। उपायुक्त के मुताबिक, लोग सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रोजमर्रा के जरूरी सामान ले सकते हैं।
गांव सीकरी में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने जा रहे छह असामाजिक तत्वों को काबू किया गया है। असामाजिक तत्वों के पास से पिस्टल और तलवार बरामद हुई है। रात में करीब दो बजे एकजुट होकर तोड़फोड़ करने जा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में शरारती तत्वों ने धर्म विशेष के एक परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रात में 25-30 शरारती तत्व चेहरा छिपाकर हमला करने पहुंचे थे। शोर सुनकर पड़ोसियों के पहुंचने से पीड़ित की जान बची। बीपीटीपी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हरियाणा के मेवात (नूंह) में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे हालात पर निगाह रखने के लिए पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और सीआइडी चीफ आलोक कुमार मित्तल को नूंह क्षेत्र में कैंप करने के आदेश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मोर्चा भी संभाल लिया।
नूंह क्षेत्र में हिंसा की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार ने फैसला किया है कि नूंह में आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन को स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा। वर्तमान में भोंडसी में आइआरबी की दो बटालियन तैनात हैं। इनमें से एक का मुख्यालय अब नूंह में बनाया जाएगा।
तावडू कच्चे बाजार व पंजाबी मोहल्ले स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों पर भीड़ ने आगजनी का प्रयास किया। घटना देर रात हुई है। रात को ही एडीजीपी ममता सिंह, एसपी वरुण सिंगला, नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे।
नूंह पुलिस के करीब 700 जवानों ने रात में छापेमारी कर नगीना के झिमरावट सहित कई गांव में पुलिस के 34 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान लोग गांवों से निकल अरावली पहाड़ी पर पहुंचे।
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम, सोहना, मानेसर और बादशाहपुर में उपद्रवियों द्वारा आगजनी, तोड़फोड़, गोलीबारी, पथराव और नायब इमाम की हत्या के मामले में अब तक 15 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गुरुग्राम। नूंह हिंसा में बलिदान हुए दोनों होमगार्ड जवानों का मंगलवार शाम पोस्टमार्टम हुआ। दोनों जवानों को भीड़ ने डंडों, पत्थरों और लात घूसों से मारा था। इसी हमले में उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि होमगार्ड 28 साल के गुरुसेव के पेट में अंदरूनी चोटे मिली हैं।
31 जुलाई यानी सोमवार को हिंदू संगठनों की जलाभिषेक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमले की घटना के बाद शहमें हुए जिले के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस,अर्धसैनिक बल व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा जिले के पुन्हाना, तावडू़, नगीना, नूंह व फिरोजपुर झिरका सहित क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च के साथ ही पैदल मार्च भी किया गया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का अहसान कराने के साथ ही दंगा करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई।
अग्रवाल महासभा के नूंह जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के नूंह जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने कहा 31 जुलाई को नूंह जिले में उपद्रवियों द्वारा व्यापारियों की दुकानों में की गई लूटपाट एवं आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई तुरंत प्रभाव से सरकार करे। उन्होंने कहा एसपी नूंहको चाहिए कि सख्ती करे और उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार करें।
नूंह में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। इन इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द कर दी गईं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा विहिप व बजरंग दल के देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने से इंकार के बीच विहिप ने कहा कि उसके प्रदर्शन शांतिपूर्ण और कानून की मर्यादा के अंदर हो रहे हैं।
हरियाणा सरकार के मुताबिक, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।
शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी: हरियाणा सरकार pic.twitter.com/zHCqXSuWyC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023
नूंह में हुई हिंसा के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की। नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में अलर्ट किया गया है। शहर के मेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर और मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर- Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात; पांच अगस्त तक इंटरनेट बंद
Nuh Violence: सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार, हिंसा हुई वाले जिलों में इंटरनेट सेवा अभी और दिन ठप्प रहेगी। नूंह, पलवल, फरीदाबाद जिलों के अलावा गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी। इंटरनेट पांच अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
नूंह हिंसा से पहले मोनू मानेसर से संबंधित एक वीडियो जारी होने और फिर इंटरनेट मीडिया से उसे डिलीट करने के मामले के बाद हालात बिगड़े, यह जांच का विषय है। डीजीपी ने कहा कि इसकी जांच एसआईटी करेगी और जो भी लोग इस घटना में संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम में मस्जिद जलाने और इमाम की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के बाद कई प्रश्न उठते हैं, सभी की गहराई से जांच कर जवाब देना उचित होगा। फिलहाल पुलिस का ध्येय है कि स्थिति पर नजर रखे और त्वरित कार्रवाई करे।


बुधवार को उपायुक्त प्रशांत पवार और एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नूंह हिंसा के वारे में अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि छह आईपीएस अधिकारियों की टीम जिले में तैनात की गई है। एसटीएफ और सीआईएफ द्वारा भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर तीन अगस्त को स्थिति का आंकलन कर समीक्षा की जाएगी। फिलहाल जिले में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कर्फ्यू में दो अगस्त को 2 घंटे के लिए छूट दी गई। शाम को स्थिति का आकलन करने के बाद कर्फ्यू में छूट की रूपरेखा तीन अगस्त के लिए की तैयार जाएगी।
नूंह में हुई हिंसक घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा...नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।"
#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "We have passed an Act wherein it provides that for any loss Government issues compensation for the loss to Public property but as far as Private property is concerned, those who caused the loss are liable to compensate for it. So, we will… pic.twitter.com/9IO8piElgm
— ANI (@ANI) August 2, 2023
नूंह की घटना पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, "जो भी लोग इसमें शामिल हैं हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हरियाणा परिवहन की बसों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन निजी वाहनों को नुकसान हुआ है। जब तक शांति बहाली नहीं हो जाती तब तक नूंह और उसके आस-पास बसों को रोका गया है।"
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित होटल हयात के नजदीक एक कबाड़ी की दुकान में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने आग लगा दी।
नूंह के बाद गुरुग्राम में भड़की हिंसा को लेकर सीआईडी चीफ आलोक मित्तल और डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल बुधवार दोपहर गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान पुलिस ऑफिस में उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।

बदरपुर बॉर्डर पर नूंह में हुई घटना के विरोध में फरीदाबाद से दिल्ली आने वाले मार्ग पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया है। नूंह में हुई हिंसा को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नूंह की हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है।

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर स्थित होटल हयात के नजदीकी कबाड़ी की दुकान में उपद्रवियों ने आग लगा दी है। उपद्रवियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा को लेकर हरियाणा, दिल्ली और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी भी तरह की हेट स्पीच नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि सरकार और प्रशासन सुनिश्चित करें की हिंसा न हो। साथ ही संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाए और मॉनिटरिंग की जाए।
दिल्ली को फरीदाबाद से जोड़ने वाले बदरपुर बॉर्डर को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया। नूह-मेवात में हुई हिंसक झड़प के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आज दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर के टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे मार्च के चलते पूरे मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं, बॉर्डर पर भारी पुलिस बस, अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन मौजूद है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को AIIMS हरियाणा के उद्घाटन का न्योता देने के लिए गया था... अगर दोनों समुदाय के पास हथियार थे तो इसकी जांच होनी चाहिए कि उनके पास हथियार कैसे आए और इस तरह का वातावरण क्यों पैदा हुआ। कानून व्यवस्था हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है और जांच भी हरियाणा सरकार कराएगी उसके बाद ही पता चलेगा कि कौन दोषी थे।"
#WATCH | Union Minister Rao Inderjit Singh on his meeting with PM Modi
— ANI (@ANI) August 2, 2023
"I met PM to meet to invite him for the inauguration of AIIMS in Haryana..," he says.
On violence in Haryanas Nuh, he says, "If both the communities had arms with them, then it is a matter of inquiry as to… pic.twitter.com/pkm1bpaQfE
नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की जा रही रैलियों का मामला आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से रैलियों पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वकील ने अदालत को बताया कि आज दिल्ली में 23 स्थानों पर विरोध मार्च आयोजित किए जा रहे हैं और मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की। इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कागजात देखने के बाद याचिका पर सुनवाई पर विचार करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में नूंह हिंसा मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे के बाद होगी।
On a plea in the Supreme Court relating to protest marches being organised over Nuh violence, the lawyer told the court that 23 protest marches are being organised in Delhi today and sought an urgent hearing in the matter.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
CJI DY Chandrachud said it will consider hearing the…
राज्य में हुई सांप्रदायिक झड़पों पर हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा, "बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है, नूंह में स्थिति नियंत्रण में है, अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
#WATCH | Haryana: In Nuh, no violent incidents have occurred since yesterday. So far, 41 FIRs have been registered and 116 people have been arrested. Those people will be taken to court today and investigation will take place. Well take the required action based on the… pic.twitter.com/lc4InrINCm
— ANI (@ANI) August 2, 2023
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसक झड़प की घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "हरियाणा में सांप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है... अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों देती हैं?"
#WATCH हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है... अगर राज्य सरकार प्रस्तावित… pic.twitter.com/BtOiw3BIRh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद पलवल जिले में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर जिला के विभिन्न थानों में 250 अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विश्व हिन्दू परिषद ने बुधवार सुबह जीटीबी नगर में प्रदर्शन किया। परिषद के नेताओं ने कहा कि कुछ लोग जिहाद के नाम पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। आज का सांकेतिक प्रदर्शन ऐसी ताकतों को चेताने के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने ड्रोन से प्रदर्शन स्थल की निगरानी की।
गुरुग्राम में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की मौत के बाद पूरे जिले में आक्रोश बढ़ गया है। इसके मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर है। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर आरएएफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है। एक कंपनी सोहना में और एक बादशाहपुर इलाके में तैनात की गई है।
नूंह में हुई हिंसक झड़प के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आज बुधवार को सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम से विरोध मार्च निकाला।
मामले में कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा सेक्टर-27 स्थित जिला अधिकारी कैंप कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा।
नूंह में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम में अरावली पहाड़ी की गोद में बसे गांव कासन तक पहुंच चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को उपद्रवियों ने मीट की चार दुकानों में तोड़फोड़ की और एक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए। बता दें कि हिंसा की आशंका के चलते गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाके में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है।
नूंह में हुई झड़प पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। अकेले नूंह में अब तक करीब 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थरबाजी हुई है... हथियार और गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम गहन जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH | On Nuh clashes, Haryana Home Minister Anil Vij says "The situation in Nuh is under control...Around 41 FIRs have been registered and 116 people have been arrested till now in Nuh alone. There is a conspiracy behind this. The way stones, weapons, and bullets were found,… pic.twitter.com/cDdUFRBEJn
— ANI (@ANI) August 2, 2023
नूंह में हुई हिंसा के विरोध में दिल्ली में जगह-जगह विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन हो रहा है जिसमें बजरंग दल में भी साथ दिया है। नूंह की घटना के विरोध में आज बुधवार को आयोजित प्रदर्शन में विवादित नारे लगाए गए हैं।
नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद में इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर प्रदर्शन कर रोष जताया है।
इसके साथ ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम के कनावनी में एक पुतला दहन किया है। इस दौरान सीआइएसफ रोड पर लंबा जाम लग गया।
नूंह उपद्रव के बाद यह आग फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक पहुंच चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, 20-25 असामाजिक तत्वों ने रघुबीर कॉलोनी और त्रिखा कॉलोनी के बीच स्थित धार्मिक स्थल का गेट तोड़ दिया।
वहीं, गांव मंझावली में कुछ असामाजिक तत्वों ने लाउड स्पीकर तोड़ दिया। हालांकि दोनों जगहों पर स्थिति सामान्य है और पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी स्कूल-कॉलेज आज खुले हैं।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब तक 116 लोग गिरफ्तार हो गए हैं। सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही सीएम ने कह इलाके में शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
मेवात में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सीएम ने कहा है कि हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है। 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है। सीएम ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया है। नूंह में हुई घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने कहा है कि अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों को मारे जाने की सूचना मिली है। मरने वाले दो होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक है। साथ ही सीएम ने कहा है कि कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर जिले के घायलों की संख्या 60 पहुंच गई है। उपायुक्त ने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए है। अर्ध सैनिक बल की 15 कंपनियां फील्ड पर मौजूद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने अपील की है। कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। साथ ही उपायुक्त ने कहा है कि आगामी आदेशों तक जिला में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है।
बादशाहपुर के ब्रज मंडल यात्रा से लौट रहे बजरंग दल के बादशाहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का भीड़ की पिटाई से अस्पताल में निधन हो गया है। निधन की सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश का माहौल है।
मूल रूप से बागपत जिला के पांची गांव के रहने वाले प्रदीप शर्मा काफी दिनों से बादशाहपुर के पास वाटिका कुंज कॉलोनी में रह रहे थे। प्रदीप शर्मा के शव को वाटिका कुंज में लाने की तैयारी चल रही है, लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा हिंसा करने वालों की पहचान कर उन्हें दबोचने का काम किया जा रहा है। जिला में बुधवार सुबह शांति दिखी। कहीं से किसी तरह की घटना होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, कर्फ्यू लागू है। सुबह 11 बजे से आज फिर फ्लैग मार्च किया जाएगा।
कई गांवों के लोग घर में बंद होकर दूसरी जगहों पर भाग गए हैं। कुछ ने गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना लिया है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि यात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।
#WATCH | "The yatra organisers did not give complete information about the yatra to the district administration. The incident took place due to this...Strict action will be taken against those found responsible for the incident," said Haryana Dy CM Dushyant Chautala yesterday on… pic.twitter.com/tzYOPcL85c
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दंगाईयों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात कई गांवों मे छापेमारी की है। पुलिस ने कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीमों ने अर्ध-सैनिक बलों के साथ गांव नल्हड़, खेड़ला, नूंह के वार्ड चार पांच, सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में एक हजार से अधिक जवानों कि साथ छापेमारी की।
विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह इलाके में पथराव व गोलीबारी किए जाने के बाद सोहना में भड़की हिंसा पर प्रशासन ने नियंत्रण कर लिया है। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पीस कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें दोनों समुदाय से 31-31 प्रबुद्ध लोगों को शामिल किया गया है।
नूंह, सोहना और गुरुग्राम शहर में तनाव के बाद अग्निशमन विभाग अलर्ट पर है। उपद्रव के दौरान वाहनों में आग लगाने की घटना के बाद सोमवार को नूंह में दमकल की तीन गाड़ियां और एक गाड़ी सोहना भेजी गई थी। इसके साथ ही गुरुग्राम के सेक्टर 29 दमकल केंद्र, सेक्टर 37, उद्योग विहार और भीमनगर दमकल केंद्र में कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
नूंह में हुई हिंसा की आंच गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भी फैले थे, जिसके कारण गुरुरग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर है। प्रशासन ने ट्वीट कर कहा है कि गुरुग्राम में स्थिति काबू में है। साथ ही कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज आज खुले रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
Pl ease do not listen to rumours. Please do not give credence to reports on social media.
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 1, 2023
We request you to immediately call 112 in case u need any help at all and we assure you - Gurugram Police shall be there for you.
गुरूग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। इलाके में शांति के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।
#WATCH हरियाणा: गुरूग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। pic.twitter.com/D6LsbIk97g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
We request the public to please not worry. There have been some incidents of arson and skirmishes today. But there has been no major incident.
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 1, 2023
We have strengthened security in sensitive areas and are on alert to maintain peace.
नूंह में सोमवार को हुए दंगों के बाद मंगलवार को दिनभर गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण रही। दोपहर में बादशाहपुर क्षेत्र में कबाड़ की दस दुकानों में आग लगाने के बाद रात को नाै बजे सेक्टर 70 ए में भी उपद्रवियों ने दो दुकानों में आग लगा दी। एक कबाड़ी की दुकान और दूसरी टायर पंचर लगाने की दुकान थी। पुलिस द्वारा आग लगने की सूचना सेक्टर 29 दमकल केंद्र को दी गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गई। कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
नूंह में हुईं हिंसा का कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उपद्रवी एक अस्पताल में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।
नूंह में हुईं हिंसा का कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उपद्रवी एक अस्पताल में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।#NuhViolence #NuhStonePelting #nuh #MewatTerrorAttack #Mewatviolence pic.twitter.com/PpOqTtq2nb
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) August 1, 2023
नूंह (मेवात) में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले गुरुग्राम के दो होम गार्ड के परिजनों को हरियाणा पुलिस 57 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया कि परिजनों को सभी सहायता प्रदान की जाएगी।
गुरुग्राम के सोहना के बाद अब नूंह हिंसा की आग मानेसर में भी पहुंच रही है। इलाके के लोग पंचायत करने के बाद एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के लोगों की दुकान के तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी अलर्ट हो गया है।
बादशाहपुर के सेक्टर-67 में M3M मर्लिन सोसाइटी और अंसल मॉल के पास कबाड़ी की दुकानों में आग लगा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एसीपी सुरेश कुमार, एसीपी विपिन अहलावत और एसीपी मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल आसपास तैनात कर दिया गया है। आग लगाने वाले लोग पुलिस बल के आने पर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जिस भीड़ ने कबाड़ी की दुकान में आग लगाई है। इन्हीं लोगों ने पहले बादशाहपुर बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ की उसके बाद वहां से खदेड़ने पर यही भीड़ बादशाहपुर मस्जिद पर पहुंच गई। बादशाहपुर मस्जिद पर पहले से ही पुलिस बल तैनात था। मस्जिद पर कोई विशेष हंगामा नहीं हो पाया। उसके बाद यह भीड़ कादरपुर रोड से होते हुए सेक्टर-67 में पहुंच गई। वहां एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।"
बीते सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में शामिल हिंदू संगठनों के लोगों पर कातिलाना हमले और आगजनी हुई। शाम तक हिंसा नगीना के बड़कली चौक पर भी पहुंच गई। यहां पर चालीस से पचास युवक हाथों में लाठी-डंडे तथा पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचे और हिंदू समुदाय के लोगों की दुकानों को एक-एक कर निशाना बनाया।
विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हुए पथराव व वाहनों में आग लगाए जाने की घटना को लेकर गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हालात के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा, "सोहना में सदभावना कमेटी का गठन कर दिया गया है। दोनों पक्ष के 21-21 लोगों को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी में शामिल लोगों ने शांति की अपील की है। उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस बल सभी संवेदनशील इलाके में तैनात किया गया है। फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर आज एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, "नूंह में जो घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को मौके पर भेजा गया। एक सामाजिक यात्रा, जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया। सुनियोजित और षडयंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है।"
On Nuh incident, Haryana CM ML Khattar says "This is an unfortunate incident. A Yatra was being organised during which some people started to attack the Yatris and police. Violence incidents were reported at several places. Heavy police have been deployed in Nuh district and… pic.twitter.com/tytDFO7q6i
— ANI (@ANI) August 1, 2023
बादशाहपुर बाजार में कुछ शरारती तत्वों ने एक समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने डंडे बरसा कर तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को खदेड़ा।
मौके पर डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, एसीपी मुख्यालय मनोज कुमार और आसपास की कई थानों में तैनात पीसीआर और इआरवी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। बादशाहपुर बाजार पूरी तरह से बंद है। लोगों में नूंह की घटना को लेकर भारी आक्रोश दिख रहा है।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद से कई इलाके में शुरू हुई हिंसा को देखते हुए गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डॉक्टरों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो काम पर लौट आए और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार रहें।
पलवल की सोहना रोड पर बसी झुग्गियों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसमें 20 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के आने से पहले करीब पचास से अधिक उपद्रवी मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
मस्जिदों व मंदिरों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में धारा 144 लागू है। टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी डीसीपी, एसीपी, क्राइम ब्रांच और थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली। शहर में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ एक बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर होगी। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
नूंह में हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। डीसीपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने सोनीपत में धारा-144 लगा दी है। यह आदेश 20 अगस्त तक जारी रहेंगे। सड़कों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।
चार से अधिक लोगों के एक साथ चलने पर रोक लगाई है। वहीं, पुलिस ने बहालगढ़ रोड स्थित बस्ती में मस्जिद के बाहर पुलिस की सुरक्षा लगा दी है। सोनीपत में पुलिस प्रशासन ने धारा-144 लगाते हुए आदेश जारी कर दिए है।
नूंह डीसी ने कहा, "नूंह हिंसा मामले में काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग थानों की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रही है। सही आंकड़ा कोर्ट में पेश करने के बाद ही मीडिया को बताया जाएगा। शांति बहाल होने पर ही जिले से इंटरनेट सेवा पर रोक और धारा 144 हटाई जाएगी। हिंसा के चलते अब तक 60 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।"
एक अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद 20 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी नरेंद्र सिंह के मुताबिक, नूंह शोभायात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था, उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है। अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर की संख्या 30 से 40 तक भी पहुंच सकती है। पीस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त प्रशांत पंवार एवं एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है।
गुरुग्राम के सोहना इलाके में शांति का संदेश देने के लिए पुलिस टीम एसीपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसके माध्यम से उपद्रवियों को सख्त संदेश दिया जा रहा है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ दोनों समुदायों की हुई बैठक में फ्लैग मार्च निकालने के बाद सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
गुरुग्राम के सोहना में शांति बहाल करने के लिए सद्भावना कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में दो समुदाय की ओर से 21-21 लोगों को शामिल किया गया। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, कमेटी में शामिल लोगों ने नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने नूंह में हिंसा को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं थी, जबकि कई दिनों से इस यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन से संवाद हो रहा था। इस धार्मिक यात्रा में हजारों लोग इकट्ठा होने वाले थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए इस यात्रा के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भी वहां सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त नहीं है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, "संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए। सभी से विनम्र अनुरोध है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और भाईचारे को बनाए रखें।"
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा, " जिले में हुई हिंसक घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे मेरा मानना है कि एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने प्रसारित किया जिसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटना हुई। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।"
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इसके साथ ही स्थिति पर काबू पाने के लिए नूंह जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।
नूंह की घटना को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है...दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH | On Nuh clashes, Haryana Home Minister Anil Vij says "The situation in Nuh is under control and a curfew has been imposed in the district...Both communities have been staying in Nuh peacefully for a long time. There is a conspiracy behind this. The way stones, weapons,… pic.twitter.com/zqzuOFhcWz
— ANI (@ANI) August 1, 2023
- सुबह 11 बजे: नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।
- दोपहर एक बजे: यात्रा सिंगार गांव के लिए चली तो खेड़ला चौक के पास उग्र भीड़ ने लोगों पर हमला किया।
- दोपहर तीन बजे: उग्र भीड़ की ओर से नूंह में आगजनी तथा तोड़फोड़ की गई।
- सवा तीन बजे: प्रशासन ने बाजार बंद करने को कहा, दुकानदार खुद दुकान बंद करने लगे।
- शाम चार बजे: जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
- शाम साढ़े चार बजे: दूसरे जिले से अतिरिक्त पुलिस बल आना शुरू हुआ।
- शाम छह बजे: मंदिर परिसर में दुबके शिवभक्तों को निकालना पुलिस ने शुरू किया।
नल्हड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ब्रज मंडल जलाभिषेक के बाद पहली बार यात्रा नहीं निकली। यात्रा पहले भी निकलती रही है। इस बार बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे। गुरुग्राम से दो हजार, रेवाड़ी से करीब पांच सौ तथा अन्य जिला को मिलाकर करीब पांच हजार लोग यात्रा में शामिल हुए थे।
इसके बाद भी पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए सौ से कम पुलिस कर्मी लगाए गए थे। जबकि प्रशासन को पता था कि विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद विशेष वर्ग के युवकों की ओर से भी देख लेने का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा था।
नूंह में हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 एक धार्मिक स्थल पर हमला कर आग लगा दी। उपद्रवियों द्वारा धार्मिक स्थल पर किए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Nuh Violence: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Curfew imposed in Haryanas violence-hit Nuh district, says Home Minister Anil Vij
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2023
नूंह उपद्रव की खबर ने दिल्ली के थोक बाजारों को सहमा दिया है क्योंकि नूंह क्षेत्र से महत्वपूर्ण राजमार्ग निकलते हैं। ये राजमार्ग राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्से, आगरा व महाराष्ट्र समेत दक्षिण के राज्यों को जोड़ता है।
नूंह हिंसा में कई ट्रकों को निशाना बनाया गया तथा उसे आग के हवाले किया गया। उपद्रव में कई ट्रक चालकों व सहायकों के गंभीर रूप से घायल होने की बात आ रही है, जिसे देखते हुए आननफानन में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट संगठनों ने एडवाइजरी जारी करते हुए व्यावसायिक वाहनों के नूंह से पहले ही रुकने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को नूंह में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई ब्रज मंडल क्षेत्र की जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। नल्हड़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद यात्रा गांव सिंगार की ओर जा रही थी, तभी खेड़ला चौक के पास विशेष समुदाय के दो सौ से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया।
इन लोगों ने पथराव करने के साथ कई राउंड गोलियां चलाईं। इसमें दो होमगार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। हमले में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने 30 से अधिक वाहन फूंक दिए। 50 से अधिक निजी और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विहिप व बजरंग दल के करीब तीन हजार कार्यकर्ता व श्रद्धालु मंदिर में छिप गए, जो सात घंटे तक यहां फंसे रहे।
नल्हड़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन सिंगार गांव में होना था। यहां समापन कार्यक्रम को विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन को संबोधित करना था। लेकिन इससे पहले यात्रा पर हमला हो गया।
सुरेंद्र जैन ने बताया कि उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। वह उनके सिर के पास से होकर निकली है। इसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी को उपद्रवियों ने फूंक दिया। कई वाहनों को भी जला दिया गया। उनके अनुसार कम से कम पांच कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। वे अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
हिंसक उपद्रव पर राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह सचिव और डीजीपी से मामले पर रिपोर्ट ली। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
हरियाणा के नूंह में हुई उपद्रव की घटना को देखते हुए पलवल जिलाधीश नेहा सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में 1 अगस्त मंगलवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
नूंह जिला के हर थाना की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी को दी गयी। 11 बजे उपायुक्त प्रशांत पंवार की अध्यक्षता में अमन चैन कमेटी की बैठक होगी। आरएएफ की दस कंपनी अब तक जिले में पहुंची। दस बजे पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी चल रही है।
हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।
बीते सोमवार यानी 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryanas Nuh on July 31.
— ANI (@ANI) August 1, 2023
Police force has been deployed in the area and mobile internet services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/jwOTF6fnXg
एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जिला में फिलहाल हालात सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है। दोषियों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले को लेकर एसपी की ओर से एक बड़ी शान्ति वार्ता आज यानी 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे पुनः आयोजित की जाएगी।
हिंसा के बाद उनकी विशेष रूप से तैनाती की गई है। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में कानून हाथ में लेकर हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के मौजिज लोग भी लोगों से अपील कर रहे हैं। बता दें कि नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला अवकाश पर चल रहे हैं। पलवल के एसपी के पास नूंह का अतिरिक्त प्रभार था।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की जांच के बाद जिला में प्रवेश करने दिया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ बाजार बंद रहेंगे। रात में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी जाएगी। नरेंद्र नूंह पहुंच पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की रणनीति भी बना चुके हैं।
