सात वर्षीय मासूम की चाकूओं से गोद कर की निर्मम हत्या, केएमपी के पास खून से लथपथ मिला शव
तावड़ू के कलवाड़ी गांव में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के पास एक 7 वर्षीय बच्चे आशीष की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को बच्चे का शव झाड़ियों में मिला जिसके पास एक चाकू भी बरामद हुआ। बच्चा शनिवार से लापता था जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जागरण संवाददाता, मेवात (तावड़ू)। जिले के गांव कलवाड़ी सीमा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे एक सात वर्षीय बच्चे आशीष की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने बच्चे का खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। झाड़ियों में पड़े शव के पास एक चाकू भी बरामद किया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
112 नंबर पर काॅल की
पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष (सात वर्ष) पुत्र कमल हाल निवासी गांव फतेहपुर एक किराए के मकान में बीते तीन महीनों से रह रहा था। आशीष बीते शनिवार की सायं संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया। स्वजन ने उसकी तलाश की,लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 112 नंबर पर काॅल की। बाद में बिलासपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: FD में रकम दोगुनी का झांसा देकर 50 लोगों से 45 लाख रुपये की ठगी, शातिर ऐसे बनाते थे शिकार
झाड़ियों के पास देखा शव
रविवार सुबह कलवाड़ी के ग्रामीण जब घूमने निकले तो उन्हें केएमपी के किनारे झाड़ियों के समीप रास्ते पर बच्चे का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसीपी बिलासपुर सुखबीर, बिलासपुर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह और मोहम्मदपुर अहीर थाना प्रभारी शीशराम ने जांच शुरू की।
हत्या के कारणों को समझ नहीं पा रहे
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आशीष का परिवार मूल रूप से गांव पलकारी (अलवर) राजस्थान का रहने वाला है जो बीते करीब तीन महीने से फतेहपुर गांव में एक किराए के मकान में रहता है। पिता कमल एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। कमल के परिवार में पत्नी सहित बड़ा बेटा और एक बेटी है। फ़िलहाल स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे हत्या के कारणों को समझ नहीं पा रहे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के वाहन मालिक हो जाएं सावधान! ड्राइवरों ने गिरोह बनाकर 50 दिन में चुराईं 25 बाइकें, सरगना समेत 4 गिरफ्तार
फाॅरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
स्वजन सहित ग्रामीणों का कहना है कि इतने छोटे सात वर्षीय बच्चे की किसी से क्या दुश्मनी थी, जो इस तरह इसकी चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या की। बिलासपुर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर फाॅरेंसिक टीम को बुला जरूरी साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शव के पास मिला चाकू हत्या में इस्तेमाल हो सकता है। क्षेत्र में इस घटना से आक्रोश और डर का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें- कंटेनर में सील लगाकर चंडीगढ़ से बिहार जा रही 600 पेटी शराब, गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को मिली सफलता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।