दिल्ली-NCR के वाहन मालिक हो जाएं सावधान! ड्राइवरों ने गिरोह बनाकर 50 दिन में चुराईं 25 बाइकें, सरगना समेत 4 गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह सुरक्षा गार्डों से दोस्ती करके पार्किंग से बाइक चुराता था। पुलिस ने 25 बाइकें बरामद की हैं जो गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद और दिल्ली से चुराई गई थीं। गिरोह का सरगना रोहताश है जो गार्डों से दोस्ती करके मास्टर चाबी से बाइक चोरी करता था। चुराई गई बाइकों को आधे दाम पर बेचा जाता था।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर की पाश कॉलोनियाें और सोसायटियों से बाइक चोरी करने वाले ड्राइवरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपित सुरक्षा गार्डों से दोस्ती कर पार्किंग में खड़ी बाइकें चुरा लेते थे।
पुलिस ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गईं 25 बाइकें बरामद कर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह औसतन हर दूसरे दिन एक बाइक चोरी कर रहा था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने मंगलवार को बिसरख कोतवाली में गिरोह के वारदात अंजाम देने के तरीके उजागर किए। दावा किया कि बरामद 25 बाइकें गिरोह ने करीब 50 दिन में चोरी की हैं। गिरोह ने हर दूसरे दिन एक बाइक चोरी करने का टारगेट तय कर रखा था।
सुरक्षा गार्ड से दोस्ती कर पार्किंग से चुराते थे बाइक
गिरोह के सभी सदस्य ड्राइवर हैं, पहले लोगों की गाड़ियां चलाने का काम करते थे। गिरोह का सरगना रोहताश है, जाे मूलरूप एटा का रहने वाला है, वर्तमान में गाजियाबाद में रिपब्लिक क्रॉसिंग के पास रह रहा था। अन्य सदस्यों की पहचान चांद निवासी विजयनगर गाजियाबाद, कालेश प्रताप निवासी इटावा, मूल निवासी विजयनगर गाजियाबाद और रामकुमार निवासी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, वर्तमान में सादुल्लापुर थाना बादलपुर के रूप में हुई है।
सरगना रोहताश सोसायटी के सुरक्षा गार्ड से दोस्ती कर भरोसा जीतता था। इसके बाद मास्टर चाबी से पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी कर बाहर खड़े साथी को देता था। जो आसपास बंद पड़ी बिल्डिंग में बाइक छिपा देते थे।
डीसीपी ने बताया पिछले कुछ दिन में बिसरख कोतवाली में बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हुए थे। पुलिस टीमों ने आरोपितों की पहचान की तो गिरोह का फर्दाफाश हुआ। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी की 25 बाइकें बरामद की गई हैं।
इमरजेंसी में रुपयों की जरूरत बता, आधे दाम में बेच देते थे बाइक
गिरोह का सरगना रोहताश व दो अन्य सदस्य एटा और इटावा के हैं। एनसीआर से चुराई गई बाइकें एटा और इटावा के ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे। ग्राहकों को तलाश कर इमरजेंसी में रुपयों की जरूरत बताकर आधे मूल्य में बाइक का सौदा करते थे। खरीदार से अधिक से अधिक रुपये ले लेते थे। बाइक चोरी की है, खरीदार को शक न हो इसलिए बाकी रुपये ट्रांसफर कराने पर लेने की बात कहते थे।
बरामद बाइकों में से 10 बिसरख क्षेत्र से चुराईं
चोरी की बरामद 25 बाइकों में से गिरोह के सदस्यों ने 10 बिसरख कोतवाली क्षेत्र से पार कीं थी। बाकी की 15 दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से चोरी की गईं थी। पिछले काफी दिन से गिरोह ग्रेनो वेस्ट से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।