Ghaziabad Crime: FD में रकम दोगुनी का झांसा देकर 50 लोगों से 45 लाख रुपये की ठगी, शातिर ऐसे बनाते थे शिकार
गाजियाबाद में एफडी में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर शातिरों ने मोदीनगर के 50 लोगों से 45 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित रातों-रात कार्यालय बंद कर लोगों की रकम लेकर भाग गए। परेशान आकर पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एफडी में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर शातिरों ने मोदीनगर के 50 लोगों से 45 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित रातों-रात कार्यालय बंद कर लोगों की रकम लेकर भाग गए। परेशान आकर पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में वर्ष 2014 में भूमि सेल्स इंड़िया लिमिटेड के नाम से फर्म शुरू हुई। इसके एजेंटों ने कॉलाेनियों में घूमकर लोगों को एफडी और आरडी के बारे में बताया। उसने कहा कि रुपया निवेश करने पर कुछ समय बाद ही दोगुनी रकम मिलेगी। लोगों को लुभाया गया। झांसे में आकर लोग इसमें रुपये निवेश करने लगे।
आरोपित कार्यालय बंद कर भाग गए
फर्म में कार्यरत लोगों ने उन्हें बताया कि मुख्य कार्यालय सेक्टर 64 में है। बैंक के मुकाबले ब्याज की दर भी अधिक है। पीड़ित रमेश चंद्र ने लालच में अपने और बच्चों के नाम पर तीन लाख की एफडी करा दी। इसके अलावा प्रेमवती, महेंद्र, गुरुदयाल, गौरव, राहुल कुमार, मधु, अमित कुमार समेत 50 से अधिक लोगों ने करीब 45 लाख रुपए का निवेश कर दिए। दो साल तक सब सही चला, लेकिन दो साल बाद अचानक आरोपित कार्यालय को बंद कर भाग गए।
कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल भी बंद
लोगों को उम्मीद थी कि एक-दो दिन में लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल भी बंद हो गए। परेशान आकर लोग नाेएडा भी पहुंचे, लेकिन वहां भी कार्यालय बंद मिला। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सभी पुलिस कमिश्नर से मिले और शिकायती पत्र दिया। मामले की जांच एंटी फ्रांड सेल से हुई। तब जाकर केस करने के आदेश मोदीनगर पुलिस को दिए गए।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अनूप श्रीवास्तव ,गौरव सक्सेना, इमरान खान, मौ. इमरान व सुरेश पाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।
ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में बंद हो जाएंगी बीएस-3 व 4 बसें, जानिए क्या है रोडवेज का अगला प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।