पुलिस रिमांड पर छात्रा पर हमले का आरोपित, नूंह में चेहरे पर शराब की बोतल मारकर तोड़ दिये थे तीन दांत
नूंह के आटा बारोटा गांव में छात्रा पर हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी सौरव को रिमांड पर लिया है और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा है। रिमांड पर पुलिस वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद करेगी। घटना में छात्रा को 35 टांके आए थे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं जिसकी जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, नूंह। रोजका मेव थाना अंतर्गत आटा बारोटा गांव में दूध लेकर घर लौटते समय नाबालिग छात्रा के मुंह पर शराब की बोतल से हमला करने के आरोपित सौरव को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, दूसरे नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। रिमांड पर लिए गए आरोपित से पुलिस को वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद करनी है। रिमांड पूरा होने के बाद आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
छात्रा को 35 टांके लगाने पड़े
बीते 12 जुलाई की शाम को आटा बरोटा गांव में 17वर्षीय बी-फार्मेसी की छात्रा पर बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा उसके मुुंह पर शराब की बोतल से हमला कर दिया गया। जिसमें छात्रा को 35 टांके लगे और वह घायल हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया। जिसके बाद गुरुवार को आरोपित सौरव व एक नाबालिग बच्चे की गिरफ्तारी की गई। जिन्हें शुक्रवार को अदालत में पुलिस द्वारा पेश किया गया।
यह भी पढ़ें- Bulandshahr News : किसान को खेत में ले गए, करंट लगाकर मौत के घाट उतारा, शव बोरे में बंद कर फेंका
मुकदमा करने पर सवाल खड़े किए
इसके बाद आरोपित सौरव को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तो वहीं नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपित सौरव के पिता ने निंदा करते हुए कहा कि यदि उसका बेटा दोषी है तो उसे जरूर सजा मिले। इस तरह से वारदात को अंजाम देना बिल्कुल गलत है। इस घटना ने पुलिस पर देरी से मुकदमा करने पर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें : नूंह में 12वीं पास छात्रा पर शराब की बोतल से हमला, FIR दर्ज करने चार दिन तक आनाकानी करती रही पुलिस
अन्य जानकारी भी हासिल करेंगे
हालांकि, मामला उठने के बाद नूंह डीएसपी द्वारा संबंधित थानेदार और संबंधित जांच अधिकारी के विरुद्ध भी लापरवाही बरतने के मामले में विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई थी। लेकिन उस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थाना प्रभारी अमन का कहना था कि रिमांड के दौरान आरोपित से कई चीजें बरामद करनी है तथा अन्य जानकारी भी हासिल करनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।