Bulandshahr News : किसान को खेत में ले गए, करंट लगाकर मौत के घाट उतारा, शव बोरे में बंद कर फेंका
Bulandshahr News बुलंदशहर में एक किसान की करंट लगाकर हत्या कर दी गई। उसका शव बोरे में बंद करके गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। स्वजन ने गांव के ही पिता और उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण अगौता (बुलंदशहर)। किसान की करंट लगाकर हत्या कर शव बोरे में बंद कर गन्ने के खेत में फेंक दिया। स्वजन ने गांव के ही पिता व दो पुत्रों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार दोपहर तीन बजे गांव जौलीगढ़ निवासी 40 वर्षीय बाज खां का बोरे में बंद शव गन्ने के खेत में मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बाज खां के बड़े भाई तौहिद खां ने बताया कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे कोई व्यक्ति बाज खां को घर से बुलाकर ले गया था।
गुरुवार की दोपहर तीन बजे बाज खां का शव मिला।
आरोप है कि गांव निवासी अनिल व उसके पुत्र केशव व अमित बाज खां को अपने मक्का के खेत ले गए और खेत के चारों ओर लगे बिजली के तार से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में शव को रखकर दूसरे के खेत में फेंक दिया। बाज खां के परिवार में पांच पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़े भाई ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर अनिल पुत्र रामफल सिंह, केशव व अमित पुत्रगण अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
करंट लगने से ही मौत होने की पुष्टि
संवाद सूत्र, जागरण अगौता। क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ निवासी युवक की हत्या के मामले में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट के लगने से ही मौत होने की पुष्टि हुई है। अगौता के गांव जौलीगढ़ निवासी बाज खा को बुधवार रात गांव का ही युवक घर से बुलाकर ले गया था।
गुरुवार शाम गांव के ही अजय पुत्र राजकिशोर के गन्ने के खेत में बोरी में बंद शव पड़ा हुआ मिला था। भाई तौहीद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अनिल पुत्र रामफल सिंह, केशव व अमित पुत्रगण अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अगौता थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह का कहना है कि युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से ही मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक आरोपित घटना के समय गौतमबुद्धनगर में एक होटल में था। पुलिस उक्त मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।