Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में 12वीं पास छात्रा पर शराब की बोतल से हमला, FIR दर्ज करने चार दिन तक आनाकानी करती रही पुलिस

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:56 PM (IST)

    नूंह में 12वीं पास छात्रा दिपाली पर शराब की बोतल से हमला हुआ। पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी दूध लेने गई थी तभी मनचलों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में छात्रा के तीन दांत टूट गए और मुंह पर 35 टांके आए हैं। पुलिस ने चार दिन बाद मामला दर्ज किया। वारदात के बाद से परिवारआरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।

    Hero Image
    बेटी पर हुए हमले को लेकर प‍िता थानों के चक्‍कर काटते रहे और चार दिन तक पुलिस उन्‍हें घुमाती रही।

    जागरण संवाददाता, नूंह। सेवा सुरक्षा और सहयोग का दम भरने वाली रोजका मेव थाना की पुलिस पीड़ि‍तों को न्याय देने और आरोपितों पर कार्रवाई करने को लेकर कितनी गंभीर है। इस बात का खुलासा आटा बारोटा गांव के एक पीड़ि‍त परिवार ने किया है। बेटी पर हुए हमले को लेकर प‍िता थानों के चक्‍कर काटते रहे और चार दिन तक पुलिस उन्‍हें घुमाती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत तरीके से बाइक चलाने पर टोकना हुआ गुनाह

    जहां पर 12 जुलाई की देर शाम दूध लेकर स्कूटी से घर लौटते समय 12वीं पास 17 वर्षीय छात्रा पर बाइक सवार दो मनचलों ने शराब की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया।

    छात्रा के मुंह पर शराब की बोतल लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गई और आरोपित फरार हो गए।

    छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने आरोपितों से उसके सामने बाइक लहराने पर कहा था, 'भैय्या बाइक देखकर चला लो।'

    नलहड़ मेडिकल काॅलेज के लिए की गई रेफर

    एक लड़की के मुंह से इतनी सी बात सुनते ही मनचलेे आपा खो बैठे और लडक़ी के मुंह पर शराब की बोतल मार दी।

    सूचना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और लड़की को इलाज के लिए पहले सोहना लेकर गए वहां से उसे नलहड़ मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

    मनचलों द्वारा किए गए हमले से छात्रा के तीन दांत टूटे हैं और मुंह पर 35 टांकें आए हैं।

    पुलिस व्‍यस्‍त होने का बनाती रही बहाना

    वारदात के बाद पुलिस ने कई दिन तक व्यस्तता का बहाना बनाया। बड़ी जद्दोजहद के बाद मंगलवार को देर शाम पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया। वारदात के बाद से ही परिवार के सदस्य डरे हुए हैं। आरोपित लोकल हैं, इसलिए उन्हें डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि उनके ऊपर दोबारा हमला हो जाए।

    यह भी पढ़ें- दिव्यांग महिला को वीडियो काल कर सब इंस्पेक्टर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

    तहरीर में क्‍या-क्‍या लिख गया है?

    रोजका मेव थाने में छात्रा के पिता ने दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी दिपाली सिंह जिसने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। बीते 12 जुलाई को अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्कूटी लेकर दूध लेने के लिए गई थी।

    जब वह दूध लेकर वापिस घर लौट रही थी तो घर से थोड़ी दूरी पर उसके सामने से दो युवक अपनी बाइक को लहराते हुए आ रहे थे।

    जब वह छात्रा के समीप पहुंचे तो उसने कहा भैय्या बाइक देखकर चला लो। इसी बात पर मनचलों ने छात्रा के मुंह पर शराब की भरी हुई बोतल फेंक कर मारी।

    इससे छात्रा का होंठ व मुंह कट गया और तीन दांत भी टूट गए। छात्रा के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कैथवाड़ा के रहने वाले हैं। पिछले करीब 20 सालों से आटा गांव में रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- Nooh News: गोहत्या करने वालों पर पंचायत लगायेगी एक लाख का आर्थिक दंड व किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

    पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बदमाशों में तनक भी पुलिस का खौफ नहीं है। आवारा किसम के लोग हर समय इधर उधर घूमते रहते हैं। जो किसी के साथ भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। वारदात के बाद से ही लोगों ने लड़कियों को घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

    पुलिस बोली, लड़की बोल नहीं पा रही थी इसलिए हुई देरी

    ''शिकायत मिलने पर लड़की के ब्यान दर्ज करने के लिए पुलिस मेडिकल कालेज नलहड़ पहुंची, लेकिन लड़की बोलने की स्थिति में नहीं थी। इसलिए मामले में देरी हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।''

    -अमन, थाना प्रभारी रोजका मेव

    यह भी पढ़ें- Haryana News: पंजाब के जंगल में चल रहे अवैध मदरसे का हुआ भंडाफोड़, मौलाना खुद पांचवी पास; इस जिले के बच्चे मिले ज्यादा