दिव्यांग महिला को वीडियो काल कर सब इंस्पेक्टर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
स्वजन से हुई लड़ाई के बाद मदद मांगने के लिए थाने आई दिव्यांग महिला की सबइंस्पेक्टर ने मदद नहीं की उल्टे उसे परेशान करने लगा। आरोप हैं कि एसआइ जगदीश चंद ने महिला के वाट्सएप नंबर पर वीडियो काल कर अश्लील हरकत की

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (नूंह): स्वजन से हुई लड़ाई के बाद मदद मांगने के लिए थाने आई दिव्यांग महिला की सबइंस्पेक्टर ने मदद नहीं की उल्टे उसे परेशान करने लगा। आरोप हैं कि एसआइ जगदीश चंद ने महिला के वाट्सएप नंबर पर वीडियो काल कर अश्लील हरकत की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी को रिकार्ड की गई वीडियो काल दिखा आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी तो थाना प्रभारी राधेश्याम ने एसआइ पर एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अपने ही थाने की हवालात में रात बिताएगा। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला की दस दिन पहले स्वजन से लड़ाई हुई थी। जिसकी शिकायत देने महिला थाने आई तो एसआइ जगदीश चंद ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया था। उसी रात जगदीश ने वीडियो काल कर अश्लील हरकत करते हुए आपत्तिजनक बातें बोली और अगले दिन थाने बुलाया। थाने आने पर महिला को एकांत में बुला आपत्तिजनक बात की। यह भी झांसा देता था कि अगर वह उसकी बात मान लेगी तो मदद करेगा। बुधवार की रात आरोपित ने फिर से वीडियो काल कर अश्लील हरकत की तो पीड़िता ने परेशान होकर थाने में शिकायत दी। आरोप है कि वर्दी की धौंस देकर आरोपित दिन में कई-कई बार काल कर उन्हें परेशान करता था। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से युवक की हुई मृत्यु
संवाद सहयोगी, पिनगवां : क्षमता से अधिक ट्राली में ईंट लादकर तेज गति से ट्रैक्टर चला रहे चालक की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। घटना 17 अगस्त की शाम करीब पांच बजे गांव लाहाबास और बिजली निगम कार्यालय के बीच हुई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। पिनगवां थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बृहस्पतिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को दे दिया गया।
राजस्थान के अलवर जिला के के गांव हमीराका निवासी अयूब अपने भतीजे 25 साल के शकील गांव बीसरू में रहने वाली लड़की के यहां आए थे। गांव में लड़की की ससुराल है। बीसरू से बाइक से जाते वक्त बिजली निगम कार्यालय से कुछ दूरी अयूब ने बाइक रोक दी और एक दुकान पर चले गए। शकील सड़क किनारे खड़े थे तभी तेज गति ट्रैक्टर -ट्राली निकली, जिसमें क्षमता से अधिक ईंट लदी थी। सामने से आ रहे दूसरे वाहन को साइड देते वक्त ट्रैक्टर ने तेज गति में अपने वाहन को उतार दिया। गड्ढे में ट्रैक्टर का पहिया जाने से ट्रैक्टर -ट्राली उछली और शकील को रौंदते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल शकील को मांडीखेड़ा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रात में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शकील की शादी चार साल पहले हुई थी उन्हें एक बच्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।