फरीदाबाद में अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25.40 लाख की ठगी, आरोपित से 16 फर्जी पासपोर्ट और 58 एटीएम कार्ड बरामद
फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25.40 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इस धोखाधड़ी के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराया था। पुलिस ने उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से खाता लेकर आगे दिया था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25.40 लाख की ठगी में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपित को सेंंट्रल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित राजप्रकाश को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
मलेशिया से जोड़ा कनेक्शन
साइबर सेंट्रल थाने में सेक्टर-80 के रहने वाले अभिनव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल 29 नवंबर को उनके पास काल आया। जिसमें ठग ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया।
कथित कस्टम अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके नाम से पार्सल मलेशिया जा रहा है। उसमें 16 फर्जी पासपोर्ट और 58 एटीएम कार्ड है।
यह भी पढ़ें- Delhi Fraud: मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर 11 लोगों से ठगी कर चुका था सरगना, डीन बनकर देता था झांसा
...तब पता हो चुकी है ठगी
इस पर पीड़ित ने किसी भी पार्सल भेजने की बात को इनकार किया। इसके बाद ठग ने आरोपित की बात मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी से करवाई। जिसने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अगर मामले को खत्म करना चाहते हो तो 25.40 लाख खाते में ट्रांसफर कर दो। गिरफ्तारी की डर के कारण पीड़ित ने रुपये ठग के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उनको किसी भी तरह का काॅल नहीं आया, जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें- Delhi: पुलिसवाली को चूना लगाने में जरा भी नहीं हिचकिचाया ये ठग, महिला कॉन्स्टेबल ने ऐसे खोई अपनी मेहनत की कमाई
चार दिन की रिमांड पर लिया गया
पीड़ित ने मामले में साइबर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में खाता उपलब्ध करवाने को लेकर राज प्रकाश सोनी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने इवेंट मैनेजमेंट किया हुआ है।
उसने आगम भाई शाह का खाता रवि प्रकाश से लेकर आगे दिया था। इस मामले में यह दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपित को पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया गया है।
सचेत रहे ऐसे जालसाजों से
आपकी जरा सी लापरवाही से आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटने की ताक में रहने वाले ऐसे जालसाजों से सचेत रहने की आवश्यकता है। आपकी कमजोरी को भांपते ही ऐसे लोग उसका लाभ उठा लेते हैं। अत: इस प्रकार की कोई भी फर्जी कॉल आने पर उस पर तुरंत भरोसा करते हुए रुपये का लेनदेन नहीं करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।