Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fraud: मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर 11 लोगों से ठगी कर चुका था सरगना, डीन बनकर देता था झांसा

    By Sonu RanaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 10:13 PM (IST)

    मेडिकल कॉलेज में कम फीस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना अब तक 11 लोगों को अपना शिकार बना चुका था। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का सुमंत्रा गुप्ता करीब 55 लाख रुपये की ठगी अब तक भोले-भाले लोगों से कर चुका था। यह बात पूछताछ के दौरान आरोपित ने रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस को बताई।

    Hero Image
    जांच के दौरान उसके बैंक खाते से इस ट्रांजेक्शन की पुष्टि भी हुई है।

    बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में कम फीस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना अब तक 11 लोगों को अपना शिकार बना चुका था। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का सुमंत्रा गुप्ता करीब 55 लाख रुपये की ठगी अब तक भोले-भाले लोगों से कर चुका था। यह बात पूछताछ के दौरान आरोपित ने रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस को बताई। जांच के दौरान उसके बैंक खाते से इस ट्रांजेक्शन की पुष्टि भी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ खुलासा

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस बैंक खाते में आरोपित ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे मंगवाए थे, उस बैंक खाते की डिटेल खंगाली तो पता चला कि 11 लोगों से इसी तरह पैसे मंगवाकर ठगी कर चुका था। यह बात उसने पूछताछ के दौरान भी बताई है।

    सुमंत्रा गुप्ता एमबीबीएस डॉक्टर है और जलपाईगुड़ी में अपना नर्सिंग होम चलाता है। वह खुद को मेडिकल कॉलेज का डीन या प्रिंसिपल बताता था और लोगों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर ठगता था। रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।

    आरोपित ने रोहिणी के डॉ. विजय धनखड़ से उनके बेटे का बिहार के कटिहार के मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर ठग लिए थे।

    रिपोर्ट इनपुट- सोनू राणा