Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fraud: MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से 18 लाख की ठगी, गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

    By Ravi prakash singhEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 10:32 PM (IST)

    सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस के सामने आया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरोह के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है।

    Hero Image
    गिरोह के जालसाजों ने दर्जनों छात्रों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। हापुड़ स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस के सामने आया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ जिन जालसाजों ने ठगी की है,उस गिरोह के कई शातिरों को पूर्व में दबोचा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरगना की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें बिहार सहित कई अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं। दिल्ली के रोहिणी के 80 साल के बुजुर्ग पीएन अवस्थी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईआईटी खडग़पुर में प्रोफेसर रह चुके हैं। पीएन अवस्थी की पोती ने नीट की परीक्षा दी थी। दिसंबर में राजीव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उनकी पोती से संपर्क किया और हापुड़ स्थित एक कालेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने की बात कही।

    25 लाख की मांग 

    राजीव ने छात्रा को झांसे में लेने के लिए यह भी कहा कि वह सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र में कैरियर कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते हैं। पीएन अवस्थी पोती को लेकर जब संबंधित एजेंसी पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात नैंसी सहित अन्य लोगों से हुई। संबंधित कालेज में दाखिला दिलाने के एवज में उनसे 25 लाख रुपये की मांग की गई। पीएन अवस्थी की तरफ से तीन चेक नौ-नौ व सात लाख रुपये के दिए गए। इनमें सात लाख रुपये का चेक स्पेलिंग की गलती के कारण बाउंस हो गया और 18 लाख रुपये का भुगतान हो गया। पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपितों ने अपना नंबर बंद कर दिया। पीड़ित अपनी पोती को लेकर जब संबंधित एजेंसी पहुंचा तो वहां ताला लटका हुआ था।

    करोड़ों की हो चुकी है ठगी

    गिरोह के जालसाजों ने दर्जनों छात्रों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है। इस गिरोह का सरगना बिहार का नीरज सिंह हैं, जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सरगना हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- Noida Crime News: काल सेंटर खोलकर छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी

    यह भी पढ़ें- Noida: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, सरगना गिरफ्त से अभी बाहर