Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fraud Case: नकली हाउसिंग प्रोजेक्ट में निवेश का दिया झांसा, करोड़ों हड़पे; कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:49 PM (IST)

    Delhi News मेसर्स आरजे राघव कृष्णा मल्टीटास्किंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। कंपनी ने यूपी के खुर्जा में एलएंडटी द्वारा विकसित की जा रही एक हाउसिंग परियोजना में निवेश करने पर लोगों को प्रति माह 20-30 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया था। फर्जी कार्य आदेश दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे गए। 18 पीड़ितों ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

    Hero Image
    Delhi Fraud: निवेश की गई रकम पर उच्च रिटर्न देने का झांसा देकर ठगी करने वाला निदेशक गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। निवेश की गई रकम पर उच्च रिटर्न देने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रुपये ठगी करने वाले मेसर्स आरजे राघव कृष्णा मल्टीटास्किंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल कुमार को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के निदेशक व अन्य ने यूपी के खुर्जा में एलएंडटी द्वारा विकसित की जा रही एक हाउसिंग परियोजना में निवेश करने पर लोगों को प्रति माह 20-30 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया था। भरोसे में लेने के लिए लोगों को फर्जी कार्य आदेश भी दिखाया गया था।

    18 पीड़ितों ने कंपनी निदेशकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

    जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उच्च रिटर्न मिलने की उम्मीद में अपनी गाढ़ी कमाई निवेश कर दिया था। जब उनके मूलधन भी वापस नहीं किए गए तब 18 पीड़ितों ने कंपनी निदेशकों व अन्य अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।

    डीसीपी डा. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक राहुल कुमार ने मेरठ से बीसीए की पढ़ाई की है और बाद में उसने मेसर्स आरजे राघव कृष्णा मल्टीटास्किंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से मस्जिद मोठ, ग्रेटर कैलाश-दो में एक कंपनी खोल ली।

    आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी की कई धाराओं में किया केस दर्ज

    झूठ बोलकर लोगों से कंपनी में करोड़ों रुपये निवेश कराने व बाद में उनके पैसे गबन कर लेने पर तीन नवंबर 2023 को अनिल कुमार समेत अन्य पीड़ितों ने आरजे राघव कृष्णा मल्टीटास्किंग के निदेशक राहुल कुमार और अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करा दिया था।

    शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राहुल कुमार और उसके सहयोगियों ने मेसर्स कंपनी में पैसे निवेश करने का प्रलोभन दिया था। 14 जुलाई 2021 से 25 मई 2022 के बीच पांच समझौते पर हस्ताक्षर कराए गए। जिससे समझौते के नियमों और शर्तों के अनुसार पीड़ितों ने ऑनलाइन और नकद लेनदेन जैसे विभिन्न माध्यम से तीन करोड़ बीस लाख निवेश किए लेकिन पीड़ितों को समझौते में किए गए वादे के अनुसार कोई रिटर्न नहीं मिला।

    पीड़ितों ने जब पैसे वापस करने के लिए दबाव डाला तो कंपनी ने चेक प्रदान किए जो अपर्याप्त धन के कारण भुनाए नहीं गए। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के बाद राहुल कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के अन्य निदेशक व अधिकारियों की पुलिस (Delhi police) तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: वकील ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट; पत्नी से चल रहा था विवाद