Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर को आई नींद की झपकी, दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत; परिवारों में मचा कोहराम

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 01:34 PM (IST)

    Haryana Accident News हरियाणा के नारनौल में एक दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। बताया गया घायलों में एक मृतक का बेटा भी है।

    Hero Image
    नारनौल में हुए दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-11 पर गांव मिर्जापुर बछोद के फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल में एक मृतक का लड़का भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया

    (हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार। जागरण फोटो)

    गंभीर अवस्था में किया रेफर

    वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया गया।

    (मृतक व्यापारी का फाइल फोटो। जागरण फोटो)

    शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

    जानकारी के अनुसार, नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी व्यापारी पंकज लखेरा और एक अन्य व्यापारी मोहल्ला चांदुवाडा निवासी अरविंद उर्फ लाला लखेरा सोनीपत किसी शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से वे कार में सवार होकर वापस नारनौल आ रहे थे।

    हाईवे पर बने फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराई कार

    बताया गया कि करीब 45 वर्षीय पंकज ब्रेजा गाड़ी चला रहा था। सुबह करीब 3 बजे पंकज को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते गाड़ी नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराई।

    इस दर्दनाक हादसे में ये लोग हुए गंभीर रूप से हुए घायल

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ड्राइवर पंकज के अलावा ड्राइवर के पीछे बैठे व्यक्ति अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पंकज का 17 वर्षीय लड़का लव कुमार उर्फ लकी और प्रवीण (25 वर्ष) व एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    डायल 112 पर दी हादसे की जानकारी

    वहीं, घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने पंकज व अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

    घायल को उपचार के लिए जयपुर ले गए

    इनके लकी, प्रवीण व तीसरे बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घायलों के परिजन इनको आगामी उपचार के लिए जयपुर ले गए।

    यह भी पढ़ें- TATA PUNCH से टकरा कर BMW का हुआ ऐसा हाल, देखकर लोग हैरान; गाड़ी का क्राइम कनेक्शन भी आया सामने

    बंद रहा महावीर मार्ग, व्यापारियों ने जताया शोक

    बताया गया कि दोनों मृतक व्यापारी थे। दोनों की कॉस्मेटिक व चूड़ी की दुकान है। दोनों की दुकान पुरानी विजय डॉक्टर के पास है। जिसके चलते आसपास के अनेक दुकानदारों ने दुकान बंद रखी तथा शोक जताया।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: वाटर कैनन, आंसू गैस, तंबू और सड़क की..., 10 महीने बाद खनौरी बॉर्डर पर पुलिस फिर चौकस