Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA PUNCH से टकरा कर BMW का हुआ ऐसा हाल, देखकर लोग हैरान; गाड़ी का क्राइम कनेक्शन भी आया सामने

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:09 PM (IST)

    Delhi Accident News दिल्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार टाटा पंच से टकराकर डिवाइडर से टकराई। हादसे में बीएमडब्ल्यू कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद BMW कार का हाल देखकर लोग हैरान रह गए। उधर जांच में पता चला कि सुखविंदर सिंह ने हाल ही में यह BMW कार खरीदी थी। आगे विस्तार से पूरी पढ़िए।

    Hero Image
    तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू टाटा पंच कार से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली गेट इलाके में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (कन्वर्टिबल) टाटा पंच कार से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के स्थान से कार करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। कोई पैदल यात्री घायल नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर की मेडिकल जांच की जा रही

    (हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जागरण फोटो)

    प्रथमदृष्टया मामला तेज गति या लापरवाही से गाड़ी चलाने का माना जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। उसकी मेडिकल जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं।

    जांच में सामने आई ये बात

    (MBW कार का हाल देखकर लोग हैरान रह गए। जागरण फोटो)

    स्कूल से घर वापस आ रहा था सुखविंदर

    घटना के समय कार में छठी कक्षा का एक छात्र भी था, जिसे सुखविंदर उस दिन स्कूल से घर वापस ला रहा था। डीसीपी (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि आस मोहम्मद नामक व्यक्ति ने बीएमडब्ल्यू हाल में खरीदी है और वह इसका दूसरा मालिक है। वह दुर्घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, उसे दो साल के लिए निर्वासित किया गया था।

    क्या बोले अधिकारी

    डीसीपी ने कहा कि उसके खिलाफ की गई निर्वासन कार्रवाई के कारण उसे दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। आईपी एस्टेट पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    हरियाणा के नारनौल में भी हुआ दर्दनाक हादसा, क्षतिग्रस्त हुई कार

    उधर, हरियाणा के नारनौल में भी दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में कार में सवार दो व्यापारियों की मौत हो गई। इनके अलावा इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर हालत के चलते घायलों को रेफर किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और प्रदर्शकारी आमने-सामने, अब तक 20 से अधिक छोड़े गए आंसू गैस के गोले

    ऐसे हुआ था हादसा

    जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं, राहगीरों ने मौके पर जाकर देखा तो पांच लोग कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। इसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी अन्य तीन घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया।

    यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 26.50 करोड़ जीएसटी चोरी में शाह मोहम्मद को कोर्ट ने भेजा जेल