Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 26.50 करोड़ जीएसटी चोरी में शाह मोहम्मद को कोर्ट ने भेजा जेल

    Meerut Crime News In Hindi पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को 26.50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। डीजीजीआइ की टीम ने शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राना स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 06 Dec 2024 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में जीएसटी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया कादिर राना का बेटा शाह आलम कोर्ट मे पेश किया गया।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। डीजीजीआइ की टीम ने शुक्रवार को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को पेश किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में शाह मोहम्मद को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल की अवधि में किए गए टैक्स चोरी के दस्तावेज टीम ने कोर्ट में पेश किए। मुजफ्फरनगर की राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। बहस के दौरान शाह मोहम्मद के वकीलों ने कहा कि उनकी प्रतिष्ठित फर्म है। 200 करोड़ का टर्न ओवर है। लिहाजा 10 प्रतिशत रकम जमा कराकर उन्हें छोड दिया जाए। 

    कल केंदीय वस्तु एवं सेवाकर की टीम ने मारा था छापा

    केंदीय वस्तु एवं सेवाकर की टीम ने पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में छापा मारा था। फैक्ट्री कर्मचारियों ने टीम का विरोध कर टीम पर हमला कर दिया था। एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। टीम ने पूर्व सांसद के एक पुत्र को हिरासत में लिया था, जिसे लेकर वह मेरठ चली गई थी। घटनाक्रम की सूचना के बाद एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचे। उसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की थी।

    फैक्ट्री के मालिक हैं सपा नेता कादिर राना

    गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 मेरठ से सीजीएसट की तीन टीमों ने मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर वहलना चौक के निकट राना स्टील प्राइवेट लिमिटेड, अंबा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की थी। राना स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना हैं। इस फैक्ट्री में जब टीम ने घुसने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए। कर्मचारियों ने सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं हाथापाई कर दी। विरोध करने पर टीम पर हमला कर दिया गया और एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई।

    ये भी पढ़ेंः सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री पर CGST की छापेमारी, लोगों ने टीम पर किया पथराव; पूर्व सासंद का बेटा हिरासत में

    ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर में नकली दूध-पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केमिकल से दो मिनट में बनाते थे माल, दिल्ली-नोएडा में सप्लाई

    दस्तावेज लेकर भागा था कादिर राना का बेटा

    इसी दौरान एक युवक कुछ दस्तावेज लेकर दीवार फांदकर भागने लगा तो तभी दूसरी तरफ खड़ी सीजीएसटी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शाह मोहम्मद राना बताया गया है, जो पूर्व सांसद कादिर राना का पुत्र है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और टीम को राना स्टील फैक्ट्री में प्रवेश दिलाया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि टीम के साथ अभद्रता और मारपीट समेत गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली थी।