Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री पर CGST की छापेमारी, लोगों ने टीम पर किया पथराव; पूर्व सासंद का बेटा हिरासत में

    सीजीएसटी की टीम ने पूर्व सांसद और सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में गुरुवार को मुजफ्फरनगर में छापेमारी की। सीजीएसटी की टीम को देख कर्मचारियों ने टीम पर हमला कर दिया और एक गाड़ी में तोड़फोड़ की। पूर्व सांसद के एक बेटे को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को कार्रवाई करने दिया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 05 Dec 2024 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद कादिर राना की फैक्ट्री में पथराव से जीएसटी अधिकारी की कार का टूटा फ्रंट शीशा।

    जागरण संवददाताात, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की टीम ने पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने टीम का विरोध कर टीम पर हमला कर दिया। एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। टीम ने पूर्व सांसद के एक पुत्र को हिरासत में लिया, जिसे लेकर वह मेरठ चली गई। घटनाक्रम की सूचना के बाद एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचे। उसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरु की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 मेरठ से सीजीएसट की तीन टीमों ने मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर वहलना चौक के निकट राना स्टील प्रा. लिमिटेड, अंबा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। राना स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना हैं। इस फैक्ट्री में जब टीम ने घुसने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए।

    सीजीएसटी की टीम पर कर्मचारियों ने किया हमला

    कर्मचारियों ने सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार एवं हाथापाई कर दी। विरोध करने पर टीम पर हमला कर दिया गया और एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। इसी दौरान एक युवक कुछ दस्तावेज लेकर दीवार फांदकर भागने लगा तो तभी दूसरी तरफ खड़ी सीजीएसटी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शाह मोहम्मद राना बताया गया है, जो पूर्व सांसद कादिर राना का पुत्र है।

    घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और टीम को राना स्टील फैक्ट्री में प्रवेश दिलाया।

    सीजीएसटी की टीम के साथ अभद्रता और मारपीट

    एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि टीम के साथ अभद्रता और मारपीट समेत गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: 'सीएम योगी कराएं अपनी DNA जांच, हम भी कराएंगे', कानपुर पहुंच क्या बोले अखिलेश यादव?

    इसे भी पढ़ें: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, आगरा में दायर किया गया मानहानि का मुकदमा; पढ़ें पूरा मामला