Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रशासन की लापरवाही! दो घंटों तक बच्चे को कमरे में रखा बंद; पूरी कहानी जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:10 AM (IST)

    नरवाना स्थित एसडी कन्या मविद्यालय में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूलवालों ने पहली क्लास के बच्चे को कमरे में बंद कर दिया। बच्चे के चाचा उसे लेने के लिए गए तो वह नहीं मिला। स्कूलवालों ने कहा कि उसे कोई घर ले जा चुका है। लेकिन चाचा को भरोसा नहीं हुआ और वह उसे ढूढ़ने गए तो बच्चा ऊपर कमरे में मिला वह डरा हुआ था।

    Hero Image
    हरियाणा के जींद में स्कूल प्रशासन ने बच्चे को कमरे में किया बंद

    जागरण संवाददाता, जींद। नरवाना स्थित एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा के एक बच्चे को कमरे में बंद करने का मामला आया है।

    इसकी शिकायत बच्चे के स्वजनों द्वारा पुलिस को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि घटना सोमवार की है लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है।

    स्कूलवालों ने कहा, बच्चे को कोई घर ले गया है 

    नरवाना शहर थाना पुलिस व एसडीएम को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया है कि उसका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया तो उसने स्कूल के कर्मचारियों ने बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेश ने बताया कि स्कूल कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया है। हालांकि बच्चे को लेने नरेश ही घर से आए थे। इससे वे चिंतित हुए। स्कूल कर्मचारियों ने भी यहां-वहां बच्चे को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला।

    बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था बच्चा

    इसके बाद वह स्वयं स्कूल स्टाफ के बाद ऊपर के कमरे गया और बच्चे को आवाज लगाई तो बच्चा कमरे के अंदर से बोला। नरेश ने कहा कि बच्चा बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था।

    गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था: स्कूल 

    इस पर जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया कि गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था। नरेश ने बताया कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो। नरेश ने सोमवार को नरवाना शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दो दिन का समय देते हुए बाद में कार्रवाई की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- डॉ प्रवीण ने काला पीलिया को जड़ से खत्म करने का उठाया बीड़ा, ड्यूटी खत्म होने के बाद भी करते हैं काम; पढ़ें पूरी खबर

    दो दिन के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

    नरवाना शहर थाना में मामले के जांच अधिकारी गुरमीत ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस के पास आई है। दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। बुधवार को फिर से दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में युवक के पीछे दौड़ाया ट्रैक्टर, शोर सुन बेटे को बचाने आई मां को कुचला; जान निकलने तक रौंदता रहा दबंग