Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन विवाद में युवक के पीछे दौड़ाया ट्रैक्टर, शोर सुन बेटे को बचाने आई मां को कुचला; जान निकलने तक रौंदता रहा दबंग

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 10:32 AM (IST)

    पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में जमीन विवाद को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ट्रैक्टर चालक ने 20 कनाल 7 मरला जमीन के विवाद में 50 वर्षीय महिला नहिमा को कुचलकर मार डाला। आरोपी ने पहले नहिमा के बेटे जावेद को टक्कर मारी और फिर पीछे से ट्रैक्टर चला दिया। जावेद बच गया लेकिन उसकी मां नहिमा की मौत हो गई।

    Hero Image
    पानीपत में जमीन विवाद के चलते महिला को ट्रैक्टर से कुचला।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में 20 कनाल 7 मरला जमीन के विवाद में ट्रैक्टर चालक ने बुधवार सुबह 50 वर्षीय नहिमा की कुचलकर हत्या कर दी। आरोपित ने पहले नहिमा के बेटे जावेद को टक्कर मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बचाव में दौड़ा तो आरोपित ने उसके पीछे ट्रैक्टर बैक में दौड़ा दिया। बेटा तो बच गया, लेकिन मां नहिमा को कुचल दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके के लोग डरे हुए हैं। 

    जान निकलने तक ट्रैक्टर से रौंदता रहा आरोपी

    इतना ही नहीं, महिला की जान जाने तक आरोपित ने उसे कई बार ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर रौंदा। पुलिस ने मामले में मुख्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जावेद की शिकायत पर सनौली थाना पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में ट्रैक्टर चालक समेत छह पर केस दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- Samastipur Jamin News: जमीन बन रही जान की दुश्मन, रिश्तों की चढ़ रही बलि; 11 दिनों में पांच हत्या

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, पत्थरगढ़ निवासी जावेद ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह गांव में घर के नजदीक फुरकान की दुकान के पास बाइक पर खड़ा था। वह अपने ताऊ के बेटे इमरान खान के साथ काम के सिलसिले में बातचीत कर रहा था। तभी गांव का इरफान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर आया।

    जमीन विवाद की रंजिश के चलते इरफान ने उसे देखते ही ट्रैक्टर रोक लिया और तेजी से बैक कर उसे टक्कर मारनी चाही। उस टक्कर में वह बच गया। उसके पास खड़े बाइक सवार असरफ को भी टक्कर मारी।

    जावेद ने बताया कि वह बचाव में घर की तरफ दौड़ा। आरोपित ने उसे मारने के लिए ट्रैक्टर बैक ही दौड़ा दिया। मां नहिमा शोर सुनकर गली में आ गई। मां ने ट्रैक्टर चालक को रोकने को कहा, लेकिन आरोपित ने मां को टक्कर मार दी।

    दादा की गोद में बैठे मासूम की भी जान लेनी चाही

    बता दें कि आरोपित इरफान मां को कुचलने के बाद भी नहीं रुका। उसे भी जान से मारने की मंशा से ट्रैक्टर को पीछे दौड़ाए रखा। उसने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं, गली में उसका पिता यूसुफ अपने पोत्र के साथ बैठा था। आरोपित ने पिता को भी जान से मारने का प्रयास किया, ट्रैक्टर बोकेट टूटकर गिर गया। आरोपित मौके से फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी में जमीन विवाद को लेकर कई राउंड चली गोलियां, इलाके में तनाव; पुलिस बल तैनात